बालाघाट

रेलवे चरौंदा, पुलिस बॉयज बालाघाट ने जीते मैच

चौथे दिन क्वार्टर फाइनल में-

बालाघाटJan 24, 2021 / 09:22 pm

mukesh yadav

रेलवे चरौंदा, पुलिस बॉयज बालाघाट ने जीते मैच

बालाघाट। शहर के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में खेली जा रही ऑल इंडिया हीरो फुटबॉल प्रतियोगिता में 24 जनवरी को 2 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मैच रेलवे चरौंदा एवं बिरसा मुंडा कान्द्री के मध्य खेला गया। जिसमें रेलवे चरौदा ने 3-1 गोल से कान्द्री को परास्त कर जीत हासिल की। मैच में बतौर अतिथि जसबीर सिंह सौंदी, उत्पान सिंह ठाकुर, इंद्रजीत भोज, जहरलाल अंगारे, लोकराम ठाकरे, बीसी राजोरिया, मोनू चतूर्मोहता, सुनिल जायसवाल, योगेश देशमुख उपस्थित थे।
दूसरा मैच पुलिस बॉयज एवं मंडला के बीच खेला गया। पुलिस बॉयज बालाघाट ने 2-0 से मंडला को परास्त कर जीत हासिल की। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका रवि कैप्टन, मुस्तफा खान, सुमित यादव, कृष्णा व राकेश साहू ने निभाई। दूसरे मैच के बतौर अतिथि मधुकर हरपाल, उत्पान सिंह ठाकुर, इंद्रजीत भोज, संतोष बिसेनए, निकेत झा, पृथ्वीराज भैरम, पंडित अजय नारायण तिवारी, योगेश देशमुख, प्रदीप दानी, राकेश बोपचे, संदेश नागपुरे, मोनू चतुरमोहता आदि उपस्थित थे।
आज खेले जाएंगे दो मैच
सोमवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे। दो पहला सेमीफाइनल मैच एनफ सी नागपुर व गोंदिया एकेडमी के मध्य खेला जाएगा वही दूसरा सेमीफाइनल मैच रेलवे चरौदा व पुलिस बॉयज बालाघाट के मध्य खेला जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.