मरार माली समाज जिलाध्यक्ष के लिए 40 मतों से विजीय हुए रमेश नागेश्वर
जिला मरार माली समाज के जिलाध्यक्ष चुनाव में रमेश नागेश्वर एकतरफा निर्वाचित हुए।

बालाघाट. जिला मरार माली समाज के जिलाध्यक्ष चुनाव में रमेश नागेश्वर एकतरफा निर्वाचित हुए। स्थानीय बैहर रोड स्थित मरार माली सांस्कृतिक भवन में अध्यक्ष पद को लेकर दोपहर एक बजे से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई। अध्यक्ष को लेकर दो प्रत्याशी आमने-सामने थे। चुनाव में कुल 80 मतदाता थे जिसमे 74 मत डाले गए। इसमें रमेश नागेश्वर को 47 मत व सदन बाहेश्वर को 17 मत प्राप्त हुए। इस तरह रमेश नागेश्वर 40 मत से एकतरफा विजयी हुए। चुनाव में निर्वाचन अधिकारी उदयसिंह पंचेश्वर व सहायक निर्वाचन अधिकारी खुशाल बाहेश्वर, राजकुमार चौधरी रहे।
गौरतलब हो कि इसके पूर्व रमेश नागेश्वर जिला मरार माली समाज के दो बार जिलाध्यक्ष रह चुके है। जिनके कार्यकाल में समाजहित में उल्लेखनीय कार्य हुए जिसके चलते तीसरी बार उन्हें समाज के मतदाताओं ने भारी बहुमतों से चुनकर लाया है। अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष का निर्धारित किया गया है। चुनाव में पूरी चुनावी प्रक्रिया 1983 में बने समाज के संविधान के अनुसार संवैधानिक प्रक्रिया के तहत संपन्न कराया गया। इस दौरान नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष को उपस्थित सामाजिक बंधुओं द्वारा बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज