scriptमतदाता दिवस मनाया, नए मतदाताओं को किया सम्मानित | voter day in alwar | Patrika News

मतदाता दिवस मनाया, नए मतदाताओं को किया सम्मानित

locationअलवरPublished: Jan 26, 2017 06:50:00 pm

Submitted by:

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 3 बूथ लेवल अधिकारियों तथा 9 नवीन मतदाताओं को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 3 बूथ लेवल अधिकारियों तथा 9 नवीन मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि मतदाता परिचय पत्र अनेक अवसरों एवं योजनाओं तथा कार्यक्रमों में लाभकारी सिद्ध होते हैं।

समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी ने 3 बूथ लेवल अधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया। अलवर शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जगदीश प्रसाद गोयल अध्यापक, नरेश गुप्ता व संगीता देवी को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर स्मृति चिन्ह एवं योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया।
तहसीलदार निर्वाचक दिनेश शर्मा ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं या जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, वे मतदान पहचान कार्ड बनवाने के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के बाद सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रेषित कर मतदाता पहचान पत्र बनवाया जाएगा।
इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा, उपखंड अधिकारी अलवर शुभम चौधरी, सहायक कलक्टर अलवर जावेद अली, तहसीलदार (निर्वाचन) दिनेश शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो