scriptअखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट की सिरमौर बनी रतलाम | Ratlam became the head of All India Football tournament | Patrika News

अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट की सिरमौर बनी रतलाम

locationबालाघाटPublished: Oct 07, 2019 08:11:42 pm

Submitted by:

mahesh doune

सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति मॉयल लिमिटेड उकवा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट की सिरमौर रतलाम बनी।

अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट की सिरमौर बनी रतलाम

अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट की सिरमौर बनी रतलाम

बालाघाट. सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति मॉयल लिमिटेड उकवा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट की सिरमौर रतलाम बनी। टूर्नामेंट के फाइनल मैच 7 अक्टूबर को रतलाम सिटी व नीमच फुटबाल एसोसिएट नीमच के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीम 0-0 की बराबरी पर रही। मैच का हार-जीत का फैसला ट्राइब्रेकर से हुआ। जिसमें रतलाम टीम 6-5 गोल से विजयी होकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। मैच में मुख्य निर्णायक रोहित यादव, तिवारी पटेल रहे। इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत के लिए गढ़ी के आदिवासी गेड़ी नृत्य का आयोजन किया गया। जो दर्शकों के लिए आर्कषण का केन्द्र रहा।
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, बैहर विधायक संजय उइके, जनपद अध्यक्ष वारासिवनी चिंतामन नगपुरे, मॉयल महाप्रबंधक वीआर परीदा, उकवा खान प्रबंधक सुधीर पाठक, उप खान प्रबंधक मनीष कुमार डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर एसके मेरावी, एसडीएम सीपी गोयल, सर्व धर्म सेवा समिति अध्यक्ष जेम्स बारीक, नायब तहसीलदार संदीप नागोसे, उकवा मंडल अध्यक्ष परमानंद पारधी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गिरी, पूर्व मंडल अध्यक्षअशोक उइके पूर्व मंडल अध्यक्ष, मयंक जैन, नीलेश तांडी, एडवर्ड कुमार शामिल रहे।
इस दौरान खनिज मंत्री जायसवाल ने खेल आयोजन की सराहना करते हुए दोनों टीम के खिलाडिय़ों को शानदार खेल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उकवा में फुटबाल खेल के प्रति लोगों का जुनून देखते ही बनता है। प्रदेश सरकार द्वारा भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं मॉयल प्रबंधक पाठक ने बताया कि इस टूर्नामेंट में केरल, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ की पांच राज्यों की 18 टीमों ने हिस्सा लिया। नवरात्रि पर्व पर प्रतियोगिता का आयोजन लगातार ५७ वर्षो से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उकवा को फुटबाल की नर्सरी के नाम से जाना जाता है। इस क्षेत्र के फुटबाल खिलाडिय़ों ने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन किया है।



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो