scriptरियलिटी शो के कलाकारों ने दी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति | Reality show artists give an immersive rendition of songs | Patrika News

रियलिटी शो के कलाकारों ने दी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति

locationबालाघाटPublished: Oct 16, 2019 08:45:02 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

रियलिटी शो के कलाकारों ने दी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति

रियलिटी शो के कलाकारों ने दी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति

रियलिटी शो के कलाकारों ने दी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति

बालाघाट. नगर में स्थित रानी अवंती बाई स्टेडियम में नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड वारासिवनी के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा पर रियलिटी शो के विजेता गायक हेमंत बृजवासी ,दीपा साठे और फ रहान साबरी के म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष स्मिता जायसवाल, समाज सेवी राजेश पाठक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी , जिपं सीईओ बालाघाट रजनी सिंह, एसडीएम संदीप सिंह, एसडीओपी आरएन परतेती, जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे, नव दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कछवाह बतौर अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने पद्मावती ,बाजीराव मस्तानी ,यमला पगला दीवाना जैसी हिट फिल्मों के गायक फरहान साबरी इंडियन आइडल के विजेता, हेमंत बृजवासी सहित सारेगामापा विजेता दीपाली साठे ने अपने सुमधुर आवाज से गीतों की प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम शरद पूर्णिमा के अवसर पर नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि १५ से २० वर्षो में वारासिवनी की दशा दिशा बदलने का जो काम हुआ है, उसी के चलते यहां दशहरा पर्व नवरात्र पर्व में नया करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम को बड़ा बनाने के लिए युवा और बुजुर्ग वर्ग को जोड़कर जो कुछ संभव हो सकता था वह कार्य करने का प्रयास किया गया। और क्षेत्र सहित नगर के विकास के लिए जो कुछ संभव होगा वह प्रदेश के खजाने से लाने का काम किया जाएगा। समाज सेवी राजेश पाठक ने कहा कि पूरे संभाग में यह कार्यक्रम चर्चा का विषय रहता है। नव दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ने कहा कि इस वर्ष धन बल की कमी से नहीं इंद्रदेव से जूझ रहे थे। जब से लाइव गरबा का कार्यक्रम हुआ, तब से वारासिवनी छोड़कर चारों ओर वर्षा हुई। उन्होंने कहा कि पिछले १७ वर्षों से यह उत्सव जारी है जो केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया था।
इन्हें मिला इनाम
इस दौरान लक्की ड्रा भी खोला यगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार रोनाल्डो कार, द्वितीय इनाम हीरो ड्यूट, तृतीय इनाम एलइडी टीवी २४ इंच, चौथा इनाम फ्रीज १८० लीटर , पांचवां इनाम वाशिंग मशीन और सांत्वना इनाम के लिए लक्की कूपन ड्रा खोला गया। जिसमें प्रथम उपहार रेनॉल्ड कार का भाग्यशाली अंक ६२०८५ खुला। इसी प्रकार द्वितीय उपहार हीरो ड्यूट ४२१२९, तृतीय उपहार एलइडी कलर टीवी ४९७०२, चतुर्थ उपहार फ्रीज १२६८८, पांचवा उपहार वाशिंग मशीन ११७७४ और सांत्वना उपहार १०० अंक पूरी पारदर्शिता के साथ निकाला गया। जो उक्त अंकों की कूपन प्राप्त करने वाले भाग्यशाली व्यक्तियों को उक्त उपहार दिया जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो