scriptबुधाटोला को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने लिया संकल्प | Resolution to make Budhatola clean and plastic free | Patrika News

बुधाटोला को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने लिया संकल्प

locationबालाघाटPublished: Feb 19, 2020 04:05:07 pm

Submitted by:

mukesh yadav

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान

बुधाटोला को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने लिया संकल्प

बुधाटोला को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने लिया संकल्प

नेवरगांव वा। पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सोमवार को समीपस्थ ग्राम बुधाटोला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत ग्राम के चौक-चौराहे एवं गलियों में फैले हुए कचरा एवं प्लास्टिक को एकत्र किया गया। गांव में स्वच्छता बनाए रखने यहां पत्रिका बेनर तले अजय परिमल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्लास्टिक एवं कचरा जमा कर गांव को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
सुबह लोगों को एकत्र कर गांव में प्लास्टिक और कचरा जमा कर गांव की गलियों को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उन्हें अपना कुछ समय इस अभियान में देने की अपील की गई है। जन सहयोग से आज इस कड़ी में ग्राम बुधाटोला के हनुमान मंदिर के सामने वाली गली के किनारे फैले हुए कचरे एवं प्लास्टिक को भी जमा कर नष्ट किया गया।
इस दौरान अजय परिमल के नेतृत्व में संतोष बोपचे, सावन चौहान, राजेश चौधरी, मुकुल पटले, छोटेलाल क्षीरसागर, ललित पटले, अशोक पटले, नरेंद्र चौधरी, तेजराम चौहान, श्याम लाल चौधरी, संजय पटले, नवीन गौतम, निखिल पटले, तेजराम क्षीरसागर, राहुल पटले, सुनील चौधरी, सुमित टेम्भरे, मुकुल चौधरी, आनंद पटले, लक्ष्मण, सुमेंद्र टेम्भरे व इंदु चौहान ने स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो