बैठक में विकासखंड स्तरीय 11 सदस्यीय महिला प्रकोष्ठ का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इस कार्यकारिणी में वर्षा तुरकर को अध्यक्ष, सुनिता जंघेले उपाध्यक्ष, केमेश्वरी दियावार संरक्षक, पल्लवी तारण महासचिव, धनवंता वरकड़े सहसचिव, रोशनी कन्नोजे कोषाध्यक्ष, जूही वैद्य सचिव, आशा मर्सकोले, ललीता उइके, गीता खरे को मनोनीत किया गया। उपस्थित शिक्षक कर्मचारीयों ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि नवनियुक्त महिला प्रकोष्ठ की ये टीम पुरानी पेंशन बहाली के लिए समर्पित भाव से काम करेगी।
इसी क्रम में संतोष राहंगडाले को जिले की ओर से ब्लाक प्रभारी व लीना पिछोड़े को संयोजक एवं नीलकंठ कुसराम को ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यशाला का संचालन अरविन्द कोरे ने किया। जिसमें एनएमओपीएस के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र तिवारी, जिलाध्यक्ष बीके पटेल, गिरधारी ठाकरे, विभूति सहारे, देवकन भगत, गोपालकृष्ण धुवारे, प्रभुदयाल भलुवे ने अपने वक्तव्य में पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुन: बहाल करने के लिए आगामी दिवसों में सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की।