scriptविधानसभा के वर्चुअल सत्र के ३० प्रतिशत ही परिणाम- विधायक जायसवाल | Results of 30 percent of the assembly's virtual session - MLA Jaiswal | Patrika News

विधानसभा के वर्चुअल सत्र के ३० प्रतिशत ही परिणाम- विधायक जायसवाल

locationबालाघाटPublished: Sep 21, 2020 10:42:14 pm

Submitted by:

mukesh yadav

विधानसभा के वर्चुअल सत्र में शामिल हुए जिले के तीन विधायक तीन विधायक नियमों और व्यक्तिगत कारणों से रहे बाहरवर्चुअल व प्रत्यक्ष विधानसभा सत्र में जमीन आसमान का अंतर

विधानसभा के वर्चुअल सत्र के ३० प्रतिशत ही परिणाम- विधायक जायसवाल

विधानसभा के वर्चुअल सत्र के ३० प्रतिशत ही परिणाम- विधायक जायसवाल

बालाघाट. मप्र विधासभा में सोमवार २१ सितंबर से प्रारंभ हुए वर्चुअल सत्र में जिले के तीन विधायकों ने हिस्सा लिया। वहीं तीन अन्य विधायकगण कोरोना नियम व व्यक्तिगत कारणों से शामिल नहीं हो पाए। जानकारी के अनुसार शासन के नियमा अनुसार जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए एनआइसी केन्द्रों में सत्र में शामिल होने के लिए विधायकों की व्यवस्था बनाई गई थी। इन केन्द्रों के माध्मय से जिले के लांजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक हिना कावरे, परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे और वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल सत्र में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। वहीं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन, कटंगी विधायक टामलाल सहारे व बैहर विधायक संजय उइके सत्र में शामिल नहीं हो पाए।
वर्चुअल सत्र में शामिल वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल ने पहली बार वर्चुअल रूप से विस सत्र में शामिल होने के अनुभव को ३० प्रतिशत परिणाम वाला बताया। जायसवाल का कहना रहा कि वर्चुअल और प्रत्यक्ष विस सत्र में जमीन आसमान का फर्क होता है। जायसवाल के अनुसार विधानसभा एक बहुत बड़ी लोकतांत्रित संस्था है। जिसमें पूरे प्रदेश की आवाज उठती है। इसलिए इसे वर्चुअली कवर नहीं किया जा सकता है। विस में जनता की आवाज को सबके साथ मिलकर उठाना और जनता की बात न सुनी जाने पर दबाब भी बनाया जा सकता था। लेकिन वर्चुअली सत्र में यह सब नहीं हो सकता है। हालाकि जैसे में हम स्वयं खनिज विभाग की समीक्षा करते हैं ऐसे में वर्चुअल बैठक १०० प्रतिशत सफल मानी जा सकती है। वर्चुअल को जायसवाल ने वैकल्पिक व्यवस्था बताई। लेकिन इसे हमेंशा के लिए सही नहीं ठहराया। इसी तरह के विचार परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे ने भी रखे। इन्होंने भी व्यवस्था को वैकल्पिक बताया। वहीं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन सत्र में शामिल नहीं हो पाए। हालाकि उनके कार्यालय से जानकारी दी गई कि वे भोपाल प्रवास पर रहे। लेकिन कोरोना नियमों के चलते उम्र दराज विधायकों को सत्र में शामिल नहीं होने का विकल्प भी दिया गया था। इस कारण वे सत्र में शामिल नहीं हो पाए। वहीं बैहर विधायक संजय उइके कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सत्र में शामिल नहीं हो पाए। लांजी विधायक हिना कावरे के संबंध में जानकारी सामने आई कि उनके छोटे भाई पंकज कावरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को होम क्वारंटीन किया गया है। इस कारण वे भी वर्चुअल सत्र में शामिल नहीं हो पाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो