बालाघाटPublished: Jun 24, 2023 10:54:33 pm
Faiz Mubarak
बालाघाट जिले की परसवाड़ा और लांजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट।
बालाघाट जिले में परसवाड़ा और लांजी विधानसभा क्षेत्र वन संपदा, खनिज संपदा से भरपूर है। इसके बावजूद दोनों क्षेत्र विकास से अछूते हैं। विकास के नाम पर केवल सड़कें बनी हैं। रोजगार के साधन नहीं होने से शिक्षित बेरोजगार और ग्रामीणों को हैदराबाद पलायन करना पड़ता है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दौरे की शुरुआत परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हट्टा चौक से की। पान के ठेले पर संदीप खांडेकर (35) ने कहा, आश्वासन के बाद भी हट्टा में अभी तक कॉलेज नहीं खुला।