scriptRich in forest and mineral wealth but untouched by development | ग्राउंड रिपोर्ट : वन और खनिज संपदा से भरपूर लेकिन विकास से अछूते | Patrika News

ग्राउंड रिपोर्ट : वन और खनिज संपदा से भरपूर लेकिन विकास से अछूते

locationबालाघाटPublished: Jun 24, 2023 10:54:33 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

बालाघाट जिले की परसवाड़ा और लांजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट।

News
ग्राउंड रिपोर्ट : वन और खनिज संपदा से भरपूर लेकिन विकास से अछूते

बालाघाट जिले में परसवाड़ा और लांजी विधानसभा क्षेत्र वन संपदा, खनिज संपदा से भरपूर है। इसके बावजूद दोनों क्षेत्र विकास से अछूते हैं। विकास के नाम पर केवल सड़कें बनी हैं। रोजगार के साधन नहीं होने से शिक्षित बेरोजगार और ग्रामीणों को हैदराबाद पलायन करना पड़ता है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दौरे की शुरुआत परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हट्टा चौक से की। पान के ठेले पर संदीप खांडेकर (35) ने कहा, आश्वासन के बाद भी हट्टा में अभी तक कॉलेज नहीं खुला।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.