जानकारी के अनुसार यह आयोजन शिमला के काली बारी ऑडीटोरियम एंड गाईटी थियेटर में 4 दिवसीय किया गया था। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से कई कलाकारों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बालाघाट जिले से एकमात्र प्रतिभागी के रूप में वारासिवनी नगर के नाट्य कर्मी अरुण जैन व शिक्षिका वर्षा जैन की सुपुत्री रितिका जैन ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रितिका द्वारा भरतनाट्यम विधा में अपने मनमोहक व शानदार नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्था के अध्यक्ष रोहिताश्व गौर व मुख्य सलाहकार डॉ. रेखा गौर ने उन्हें ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानीत किया है।
उल्लेखनीय हैं कि ऑल इंडिया आर्टिस्टस् एसोसियेशन शिमला के अध्यक्ष रोहिताश्व गौर वर्तमान में एंड टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक भाभी जी घर में हैं, में मनमोहन तिवारी का रोल निभा रहे हैं।
रितिका जैन की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, शुभचिंतकों व मित्रों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।