scriptसड़क पर डाली गिट्टी राहगीर परेशान | Road obstacles | Patrika News

सड़क पर डाली गिट्टी राहगीर परेशान

locationबालाघाटPublished: Nov 23, 2018 04:56:35 pm

Submitted by:

mukesh yadav

सड़क निर्माण एंजेसी की घोर लापरवाही-

sadak

सड़क पर डाली गिट्टी राहगीर परेशान

कटंगी। मुख्यालय से 7 किमी. दूर मानेगांव से महदूली में इन दिनों सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने आई है। इस सड़क निर्माण कार्य को शुरू करने से पहले ठेकेदार ने डार्यवर्सन रास्ता तैयार नहीं किया है। जिससे राहगीरों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बीच सड़क पर गिट्टी के ढेर लगा दिए गए है। जिससे चलना मुश्किल हो गया है। गुरूवार को जब इस मार्ग पर अचानक से गिट्टी के ढेर लगा दिए गए, तो बस चालकों के लिए परेशानी खड़ी हो गई। न्यू दुर्गा बस के चालक ने बताया की उनके कंडक्टर और एक ग्रामीण ने मिलकर गिट्टी हटाई। इसके बाद बस को निकाला गया।
जानकारी अनुसार खजरी से लिंगा पौनार के बीच सड़क का निर्माण होना है। अभी हाल में मानेगांव से चिकमारा के बीच काम चल रहा है। जिसमें ठेकेदार राहगीरों के आवागमन की सुविधाओं को ध्यान में ना रखते हुए काम कर रहा है। जिससे ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ गई है। इस मार्ग पर चलने वाले सैकड़ों राहगीर, स्कूली छात्र-छात्राएं परेशान है। गौरतलब हो कि उक्त अभी मानेगांव, महदूली, टेकाड़ी, बोरीखेड़ा, लिंगापौनार के राहगीरों के लिए यह सड़क परेशानी का सबब बनी हुई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क निर्माण के दौरान राहगीरों को असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन ठेकेदार से डार्यवर्सन मार्ग के निर्माण करवाए। अन्यथा किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो