बालाघाट

वार्षिक उत्सव पर निकली साईं पालकी

तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभांरभ 12 दिसम्बर गुरूवार को साईं पालकी व शोभायात्रा के साथ किया गया।

बालाघाटDec 12, 2019 / 07:03 pm

mahesh doune

वार्षिक उत्सव पर निकली साईं पालकी

बालाघाट. स्थानीय श्री शिव साईं मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना के 12 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभांरभ 12 दिसम्बर गुरूवार को साईं पालकी व शोभायात्रा के साथ किया गया। गुरूवार की सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजन, अभिषेक, हवन, आरती, पूर्णाहूति सहित अन्य कार्य साईं धाम शिर्डी से पधारे पुरोहितों के दल द्वारा किए गए। इसके बाद शाम 5 बजे श्री सांई बाबा की पालकी व शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान 108 कलश भी शामिल रहे। कलश बालिकाओं द्वारा सिर में धारण कर नगर में शोभायात्रा के साथ भ्रमण किया गया।
दर्शनार्थ उमड़ी भक्तों की भीड़
नगर में आर्कषक रथ, सुमधुर बैण्ड व सूरत (गुजरात) से लाई गई साईं बाबा की पालकी में बाबा को विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई। साईं बाबा के दर्शन को हर कोई श्रद्धालु लालायित नजर आए। शोभायात्रा महावीर चौक, मेन रोड होकर राजघाट चौक, काली पुतली चौक, आम्बेडकर चौक से गोंदिया रोड होते हुए हनुमान मंदिर से मेन रोड होते हुए सुभाष चौक, महावीर चौक से वापस मंदिर पहुंच संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल रहे।

Home / Balaghat / वार्षिक उत्सव पर निकली साईं पालकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.