scriptSanatan Sabha submitted memorandum regarding Lalbarra incident | लालबर्रा की घटना को लेकर सनातन सभा ने सौंपा ज्ञापन | Patrika News

लालबर्रा की घटना को लेकर सनातन सभा ने सौंपा ज्ञापन

locationबालाघाटPublished: Mar 17, 2023 09:41:16 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

पीडि़त परिवार को सुरक्षा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

17_balaghat_107_1.jpg

बालाघाट. लालबर्रा मुख्यालय में एक युवती के अपहरण के मामले में शुक्रवार को सनातन सभा ने न केवल एसपी समीर सौरभ से मुलाकात की। बल्कि उन्हें समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान ज्ञापन सौंपकर संबंधितों पर कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है।
इस दौरान पदाधिकारियों ने एसपी को अवगत कराया कि कुछ समुदाय विशेष के मनचले युवक मासूम युवतियों को अपना शिकार बना रहे हैं। उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। 11 मार्च को लालबर्रा मुख्यालय में हुई घटना का भी पदाधिकारियों ने जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पीडि़त परिवार के लालबर्रा थाना पहुंचने के बाद भी पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। मामले को टालने का प्रयास किया गया। युवती के ब्लड सेम्पल के दौरान महिला कांस्टेबल ने दुव्र्यवहार किया। पुलिस की मौजूदगी में वारासिवनी कोर्ट परिसर में संदिग्ध युवकों ने युवती को डराने का प्रयास किया था। पीडि़त परिवार के घर दिन दहाड़े चोरी करना सहित ऐसी अनेक समस्याएं हैं जो पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने इस मामले में पीडि़त परिवार की सुरक्षा, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई और कार्रवाई में संदिग्ध पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। इधर, एसपी ने सनातन सभा की ओर से ज्ञापन लेने के बाद सभी को आश्वस्त किया कि इस घटना में तेजी से कार्रवाई की गई। कानूनी रुप से पुलिस कार्रवाई कर रही है। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
इस अवसर पर सनातन सभा अध्यक्ष महेश खजांची, महामंत्री अभय सेठिया, राष्ट्रीय विचार मंच संयोजिका लता एलकर, संरक्षक रमेश रंगलानी, नपाध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमा वाधवानी, नपा सभापति वंदना बारमाटे, पार्षद भारती पारधी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अमर मंगलानी, अभय कोचर, दिलीप चौरसिया, जितेंद्र मोहारे, दीपक जैन, राजेश वर्मा, कैलाश माधवानी, राजेंद्र श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह, अमर सिंह ठाकुर, संतोष नाहर, डॉ. एससी बाघरेचा, मोनिल जैन सहित अन्य मौजूद थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.