scriptSanchi milk management shaken by strike of milk committees | दुग्ध समितियां की हड़ताल से हिला सांची दुग्ध प्रबंधन | Patrika News

दुग्ध समितियां की हड़ताल से हिला सांची दुग्ध प्रबंधन

locationबालाघाटPublished: Aug 28, 2023 10:42:37 pm

Submitted by:

mukesh yadav


आनन-फानन में जबलपुर से बालाघाट पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
बैठक का आयोजन कर भुगतान करने का दिया आश्वासन
आश्वासन पर समितियों ने स्थगित की हड़ताल
भुगतान के लिए मंगलवार तक की दी मोहलत
कहां नहीं मिल भुगतान तो करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल

दुग्ध समितियां की हड़ताल से हिला सांची दुग्ध प्रबंधन
दुग्ध समितियां की हड़ताल से हिला सांची दुग्ध प्रबंधन
बालाघाट. जिले की समस्त दुग्ध समितियों ने बकाया भुगतान को लेकर एक दिवसीय हड़ताल की। शासकीय दूध डेयरी का गेट बंद कर सहकारी दुग्ध समितियों की सामूहिक हड़ताल ने सांची दूध संघ जबलपुर प्रबंधन को हिला दिया। जिले से दूध की आपूर्ति ठप होने पर आनन फानन में सांची दुग्ध संघ जबलपुर के प्रशासनिक अधिकारियों को बालाघाट पहुंचना पड़ा। अधिकारियों ने समितियों के साथ बैठक कर पूर्व की भांति दूध की आपूर्ति का कार्य रखने की अपील की। इस बैठक में सांची दूध संघ जबलपुर के सीईओ डीपी सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक कमल यादव को जिले की दुग्ध सहकारी समितियां की बात माननी पड़ी। उन्होंने दो दिनों के भीतर समितियों को 20 दिनों के दूध का भुगतान करने का आश्वासन दिया। वहीं बकाया भुगतान को भी जल्द समितियों को दिए जाने की बात कही। इस आश्वासन पर समितियों ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी।
इधर समितियां ने जबलपुर से आए प्रशासनिक अधिकारियों को दूध के भुगतान के लिए मंगलवार तक की मोहलत दी है। भुगतान न मिलने की दशा में बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर, दूध संग्रहण कार्य का बहिष्कार करने और पशुपालक किसानों को साथ लेकर सडक़ पर उतरकर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
छह करोड़ से अधिक का बकाया
जिले भर की विभिन्न दुग्ध समिति किसानों से दूध लेकर उस दूध को सहकारी दुग्ध संघ बालाघाट के माध्यम से सहकारी दुग्ध संघ जबलपुर को दूध बेचती है। जबलपुर दुग्ध संघ से दूध के पैकेट बनाकर पैकेट के माध्यम से दूध पूरे जबलपुर संभाग में वितरित किया जाता है। बताया गया कि सहकारी दुग्ध संघ जबलपुर पर 70 से 80 दिनों का करीब 6 करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है। इसी भुगतान को लेकर समितियों ने सामूहिक रूप से हड़ताल शुरू कर दी थी। सांची दुग्ध संघ को जिले से दूध की सप्लाई नहीं हो रही थी।
वर्सन
हमारी लड़ाई दूध के भुगतान को लेकर थी। करीब 70 से 80 दिनों के दूध का भुगतान हमें नहीं मिला है। वही दूध की दर में वृद्धि नहीं की जा रही है। इसीलिए सहकारी दुग्ध संघ की सभी समितियों ने सामूहिक हड़ताल की थी। जिस पर आज अधिकारी आए थे। उन्होंने कहा है कि 20 जुलाई तक का पेमेंट दो दिनों के अंदर दे देंगे।
तोपराम बिसेन, अध्यक्ष जिला सहकारी दुग्ध समिति संघ
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.