गाय के बछड़े को गड्ढे से बाहर निकाल बचाई जान
एक गड्ढे में गिरे गाय के बछड़े की गौ सेवकों ने बाहर निकाल उसकी जान बचाई।

बालाघाट. नगर मु यालय स्थित पीजी कॉलेज समीप हनुमान मंदिर के पीछे एक गड्ढे में गिरे गाय के बछड़े की गौ सेवकों ने बाहर निकाल उसकी जान बचाई। गड्ढे में गिरने से बछड़ा काफी घबरा गया था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधा दर्जन लोगों ने बाहर निकाला। जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता राजेशभाई चावड़ा, रवि माने, विकास तेलासी, जितेश चिखलोंडे सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा।
इस संबंध में भाजपा नेता चावड़ा ने बताया कि हनुमान मंदिर के पीछे एक खाली मकान परिसर में बड़ा सा गड्ढा खुदा हुआ है। शनिवार की दोपहर करीब ३.३० बजे उसमें एक गाय का बछड़ा चारा चरते हुए अचानक गिर गया। बछड़ा गड्ढा से बाहर निकलने काफी छटपटाने लगी और इस प्रयास में बछड़ा चोटिल होकर ज मी भी हो गया। जिसे गड्ढ़े में गिरा छटपटाते देख बाहर निकालने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद बछड़ा को बाहर निकाला गया। गड्ढे से बाहर निकलते ही गाय का बछड़ा भागते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ।
संत रविदास अमृतवाणी गुरू ग्रंथ की स्थापना और रथ यात्रा आज
बालाघाट. अखिल भारतीय रविदास धर्म संगठन जिला शाखा द्वारा वार्ड नंबर १३ बूढ़ी स्थित संत रविदास भवन में संत रविदास अमृतवाणी गुरू ग्रंथ की स्थापना पर रथ यात्रा ११ फरवरी को निकाली जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पुणे महाराष्ट्र सुखदेव महाराज, पंचकुला हरियाणा से सत्यपाल महाराज, आवा आश्रम झाड़ूदास महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष बसंत कु हरे ने बताया कि रविदास सांस्कृतिक भवन से शोभायात्रा निकलेगी। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंच संपन्न होगी। जिसमें रथ यात्रा के पश्चात संतों के हाथों अमृतवाणी गुरू ग्रंथ स्थापना कर अभिषेक अमृतवाणी का पाठ, प्रवचन व सत्संग किया जाएगा। इसमें समाज के बुर्जुग, महिला पुरूष व बालक-बालिकाएं शामिल रहेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्यों से भी उपस्थित अतिथि शामिल होंगे।
प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्रों का स मान
कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ महिला पुरूष, सरपंच व बीडीसी सहित जिला पंचायत सदस्य, मंडी अध्यक्ष व अन्य सामाजिक सेवा में समाहित जनों का स्वागत सत्कार किया जा रहा है। इसके अलावा वर्ष २०१६-१७ में बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतीक चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर स मानित किया जाएंगा। कार्यक्रम मे गुरू रविदास के धार्मिक भजन, गीत संगीत व प्रबोधन संभाषण भी होंगे। इस अवसर पर महाप्रसादी व लंगर का वितरण होगा। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने स्वजातीयजनों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज