scriptएसडीएम और ब्लॉक समन्वयक सहित पीसीओ को हटाने मांग | SDM and demanded the removal of the PCO, including block coordinator | Patrika News

एसडीएम और ब्लॉक समन्वयक सहित पीसीओ को हटाने मांग

locationबालाघाटPublished: Nov 29, 2016 07:35:00 pm

Submitted by:

Prashant Sahare

जिले के वारासिवनी क्षेत्र के सरपंच व सचिवों ने जिला सरपंच संघ अध्यक्ष
जितेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में वारासिवनी एसडीएम, ब्लॉक समन्वयक व पीसीओ
को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

balaghat

balaghat

बालाघाट. जिले के वारासिवनी क्षेत्र के सरपंच व सचिवों ने जिला सरपंच संघ अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में वारासिवनी एसडीएम, ब्लॉक समन्वयक व पीसीओ को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस संंबंध में सरपंच संघ जिलाध्यक्ष राजपूत ने कहा कि खुले में शौच मुक्त गांव बनाने ग्रामीणों को बाहर शौच जाने से रोकने सुबह से जागकर सरपंच व गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता कार्य कर रहे है। ग्रामीणों को शौचालय निर्माण करने भी प्रेरित किया जा रहा है। लेकिन एसडीएम द्वारा सरपंचों को प्रताडि़त कर अभद्रता की जा रही है। खुले में शौच जाने वालों को वाहन में बैठाकर 10-15 किलोमीटर ले जाकर छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक समन्वयक द्वारा झूठी जानकारी देने पर उनकी बात मानकर एसडीएम द्वारा सचिव व रोजगार सहायक, सरपंच को धमकी दी जाती है। पीसीओ द्वारा भी सरपंच सचिवों को ब्लॉक समन्वयक की शिकायत करने पर धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि तत्काल एसडीएम व ब्लॉक समन्वयक व पीसीओं को हटाने कार्रवाई किया जाए नहीं तो एक सप्ताह बाद आंदोलन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो