scriptउपज के ऑनलाईन भुगतान को लेकर एसडीएम ने ली व्यापारियों की बैठक | SDM took meeting of traders regarding online payment of produce | Patrika News

उपज के ऑनलाईन भुगतान को लेकर एसडीएम ने ली व्यापारियों की बैठक

locationबालाघाटPublished: Sep 05, 2019 08:05:52 pm

Submitted by:

mukesh yadav

स्थानीय मंडी कक्ष में एसडीएम एवं व्यापारियों की बैठक आहुत की गई।

उपज के ऑनलाईन भुगतान को लेकर एसडीएम ने ली व्यापारियों की बैठक

उपज के ऑनलाईन भुगतान को लेकर एसडीएम ने ली व्यापारियों की बैठक

वारासिवनी. मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार प्रदेश की विभिन्न मंडियों में व्यापारियों के द्वारा किसानों के भुगतान बैंक ट्रांसफर प्रणाली ऑनलाईन से करने एवं 1 करोड़ से अधिक नकद भुगतान करने पर 2 प्रतिशत टीडीएस का प्रावधान संबंधित जानकारी देने के लिए स्थानीय मंडी कक्ष में एसडीएम एवं व्यापारियों की बैठक आहुत की गई। बैठक में एसडीएम संदीप सिंह, तहसीलदार कैलाश कन्नौज, राजस्व निरीक्षक तरुण प्रकाश बिसेन, मील एसोशिएसन अध्यक्ष गागनदास सोमानी, सुरेश खंडेलवाल, महेश सचदेव, विजय सुराना, जयप्रकाश अग्रवाल, अनीष संचेती, धमेन्द्र रामचंदानी, अजय रामचंदानी, सानु खंडेलवाल, किशोर तोलानी उपस्थित रहे।
जानकारी अनुसार अशोक वर्मा प्रबंध संचालक मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल से प्राप्त पत्रानुसार प्रदेश की विभिन्न मंडियों में कुछ व्यापारियों के द्वारा किसानों के भुगतान बैंक ट्रांसफर प्रणाली ऑनलाईन से भुगतान न करते हुए किसानों को चेक जारी किए गए। उक्त चेक बैंकों से अनादरित हुए तथा कई किसानों को उनकी उपज का भुगतान विलम्ब से प्राप्त हुआ एवं कई किसानों के भुगतान लंबित रहा। ऐसी परिस्थितियों के दृष्टिगत किसानों के भुगतान की सुनिश्चितता के लिए मंडी बोर्ड द्वारा प्रदेश की मंडियों में किसानों के द्वारा विक्रय किए गए उपज का भुगतान ऑनलाईन किए जाने का प्रावधान किया है। व्यापारियों का तर्क है कि उनके द्वारा जितने किसानों की जितनी धान खरीदी जाती है, उतनी राशि मंडी में जमा कर सकते हंै फिर मंडी के द्वारा उक्त किसानों को राशि वितरित कर दी जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो