scriptडूब गयो पानी में देखो पार्वती को ललना | See Parvati getting drowned in the water | Patrika News

डूब गयो पानी में देखो पार्वती को ललना

locationबालाघाटPublished: Sep 19, 2021 07:39:32 pm

Submitted by:

mukesh yadav

गणपति बप्पा मोरया अगली बरस तू जल्दी आ की धुन पर पर हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

डूब गयो पानी में देखो पार्वती को ललना

डूब गयो पानी में देखो पार्वती को ललना

खैरलांजी. गणेश उत्सव के 10 वे दिन अनंत चतुर्दशी पर सार्वजनिक गणेश पंडाल और घरों में भक्तों के यहां विराजे भगवान गौरी पुत्र गणेश का पूरी विधि विधान के साथ नालों, नदियों और तालाबों में विसर्जन किया गया। इस दौरान 10 दिन घरों और पंडालों में प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना और आरती की गई है। रात्रि में भजन कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और मटकी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। वहीं वार्ड 2 सालेटका रोड में बच्चों का सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजित किया गया। गणेश उत्सव के चलते अंतिम दिन तो कहीं एक दिन पूर्व गणेश पंडालों में हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार भक्तों के घरों में विराजे भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष भी हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ जो दिन से शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्त गण डीजे की धुन पर भक्तिमय संगीत डूब गयो पानी में देखो पार्वती को ललना और गणपति बप्पा मोरया अगली बरस तू जल्दी आ के नारों के साथ थिरकते नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो