बालाघाट

वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते एक ट्रेक्टर जब्त

वन अमला ने गश्त के दौरान वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते एक ट्रेक्टर पकड़ा है।

बालाघाटJun 16, 2019 / 07:22 pm

mahesh doune

वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते एक ट्रेक्टर जब्त

बालाघाट. वन अमला ने गश्त के दौरान वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते एक ट्रेक्टर पकड़ा है। वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा अंतर्गत उकवा बीट में गस्त के दौरान 16 जून को वन क्षेत्र मे एक ट्रेक्टर खड़ा दिखाई दिया। वन अमले ने मौके पर पहुंच देखा तो अवैध रूप से उत्खनन कर ट्रेक्टर में मिट्टी भर रहे थे।
इस संबंध में उकवा सहायक परिक्षेत्र अधिकारी डीपी तिवारी ने बताया कि ट्रेक्टर चालक गुदमा निवासी संजय पिता कन्हैया राहंगडाले ने पूछताछ में गांव में ही मिट्टी ले जाना बताया। अवैध रूप से मिट्टी खनन करने पर ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 4753 व फावड़ा, कुदाली, घमेला जब्त किया गया। वन अमला द्वारा ट्रेक्टर चालक के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 2615/44 के तहत मामला दर्ज कर वाहन रेंज कम्पाउण्ड में लाकर खडा़ किया गया। इस कार्रवाई में उकवा सहायक परिक्षेत्र अधिकारी डीपी तिवारी, चौकी प्रभारी चिखलाझोड़ी पुरुषोतम सोनवंशी, ममता मरकाम, सचिन पदमें, देवराज मरकाम का सहयोग रहा।
गौरतलब हो कि वन परिक्षेत्र से अवैध उत्खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Home / Balaghat / वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते एक ट्रेक्टर जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.