script

रेत का अवैध रूप से परिवहन करते दो टे्रक्टर जब्त

locationबालाघाटPublished: Mar 19, 2019 08:56:10 pm

Submitted by:

mukesh yadav

राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

ret

रेत का अवैध रूप से परिवहन करते दो टे्रक्टर जब्त

लांजी. कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशों के बाद जिलेभर में अवैध रूप से रेत के खनन व परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लांजी के तहसीलदार आरपी मार्को द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम परसोड़ी रेत खदान पर कार्रवाई करते हुए दो टे्रक्टरों को जब्त किया गया है। मार्को ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर उनके द्वारा अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर दो ट्रेक्टर क्रमांक एमएच ३५ एजी ४४३४ मालिक प्रवीण पिता तुलसीराम शिवकर निवासी आमगांव भंडारा महाराष्ट्र व दूसरा ट्रेक्टर क्रमांक एमपी ५० ए ४१९५ जो कि रामेश्वर पिता युवराज लिल्हारे निवासी बडग़ांव बहेला लांजी का है को पकड़ा गया। इनके चालको से रेत के परिवहन संबंधित दस्तावेज पूछे गए। इनके पास कोई वैद्य दस्तावेज नहीं है। जिन पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशों के बाद जिलेभर में अवैध रूप से रेत के खनन व परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लांजी के तहसीलदार आरपी मार्को द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम परसोड़ी रेत खदान पर कार्रवाई करते हुए दो टे्रक्टरों को जब्त किया गया है। मार्को ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर उनके द्वारा अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर दो ट्रेक्टर क्रमांक एमएच ३५ एजी ४४३४ मालिक प्रवीण पिता तुलसीराम शिवकर निवासी आमगांव भंडारा महाराष्ट्र व दूसरा ट्रेक्टर क्रमांक एमपी ५० ए ४१९५ जो कि रामेश्वर पिता युवराज लिल्हारे निवासी बडग़ांव बहेला लांजी का है को पकड़ा गया। इनके चालको से रेत के परिवहन संबंधित दस्तावेज पूछे गए। इनके पास कोई वैद्य दस्तावेज नहीं है। जिन पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो