बालाघाट

मारपीट से उपचार के दौरान मौत के मामले में सात गिरफ्तार

जमीन विवाद को लेकर की थी मारपीट, ग्रामीण थाना नवेगांव के ग्राम बगदरा का मामला

बालाघाटFeb 11, 2021 / 09:32 pm

Bhaneshwar sakure

मारपीट से उपचार के दौरान मौत के मामले में सात गिरफ्तार

बालाघाट. ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम बगदरा में दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल की उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में गणेश पिता स्व. भरतलाल नगपुरे (४५), रमेश पिता भरतलाल नगपुरे (२६), पेंढारी उर्फ रवि पिता गणेश नगपुरे (२२), कला बाई पति गणेश नगपुरे (४०) सभी बगदरा निवासी, धुरपता बाई पति उदेलाल दमाहे (५२), पार्वता उर्फ आशा बाई पति गुलाबचंद उर्फ गोविंद बम्बुरे (३१) सभी कोसमी निवासी सहित एक नाबालिग आरोपी शामिल है। इन आरोपियों के खिलाफ धारा ३०७, २९४, ५०६, १४७, १४८, १४९ ताहि के तहत अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बगदरा में १० फरवरी को दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस घटना में बंसत लिल्हारे गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में बसंत लिल्हारे के पुत्र रामगोपाल नगपुरे ने बताया कि दस फरवरी की सुबह उसके पिता बसंत लिल्हारे के साथ अपने खेत गया था। जहां उसके पिता किराए के ट्रेक्टर से खेत में कार्य करवा रहे थे। तभी गणेश नगपुरे उसका भाई रमेश नगपुरे, गणेश का पुत्र पेंढारी व एक नाबालिग, गणेश की पत्नी कला बाई नगपुर ेआए। अश्लील गाली-गलौज कर ट्रैक्टर चलाने से मना करने लगे। इस दौरान गणेश ने कुल्हाड़ी से बसंत लिल्हारे पर वार कर दिया। वहीं गणेश के परिवार वालों ने भी मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके कारण बसंत गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

Hindi News / Balaghat / मारपीट से उपचार के दौरान मौत के मामले में सात गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.