scriptशालेय पत्रिका प्रगति का हुआ विमोचन, छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति | Shalya magazine Pragati was released, the students gave a beautiful pr | Patrika News
बालाघाट

शालेय पत्रिका प्रगति का हुआ विमोचन, छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की प्राचार्य रमा कनेरे के नेतृत्व में शालेय पत्रिका प्रगति का विमोचन किया गया।

बालाघाटFeb 12, 2020 / 12:55 pm

mahesh doune

शालेय पत्रिका प्रगति का हुआ विमोचन, छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति

शालेय पत्रिका प्रगति का हुआ विमोचन, छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति,शालेय पत्रिका प्रगति का हुआ विमोचन, छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति,शालेय पत्रिका प्रगति का हुआ विमोचन, छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति

बिरसा. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की प्राचार्य रमा कनेरे के नेतृत्व में शालेय पत्रिका प्रगति का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखंड के डिप्टी जनरल मैनेजर राजीव चौरडिया, प्रशासनिक अधिकारी अर्जुन लोहारा शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव चौरडिया द्वारा प्रगति पत्रिका के द्वादश अंक का विमोचन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शाला से निकलने वाली पत्रिका शाला की गतिविधियों और उन्नति का आइना होता है। जिसमें पूरे वर्ष की जानकारी होती है, जो छात्राओं का उत्साहवर्धन करती है। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अच्छी पढ़ाई करने का आव्हान किया। संस्था प्राचार्य कनेरे ने कहा कि 2019 में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। वर्तमान में परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। छात्राओं से अपेक्षा है कि पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल जिला और प्रदेश का नाम रोशन करें। छात्राएं तनावमुक्त होकर परीक्षा दे जिससे परिणाम बेहतर आते हैं। वहीं बीआरसी हेमंत राणा, प्राचार्य ललित मिश्रा, प्राचार्य केके पारधी, प्राचार्य बीएल घोरमारे ने भी परीक्षा में अच्छी सफलता के गुर छात्राओं को बताए।
इस अवसर पर डेमनलाल राहंगडाले, उच्च श्रेणी शिक्षक निशा धुवारे, खेलन पटले, योगेश वराड़े, फूला टांडिया, धरमलाल शिव, डीके रामटेके, काशीराम, प्रीता, रिचा, स्वाति क्षीरसागर, विजय, गुलजारीलाल कुसरे सहित समस्त कर्मचारी छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों व प्रबुद्धजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो