scriptजनता का आर्शीवाद लेने आज कटंगी आ रहे ‘शिव-राज | Shiva-Raj coming to Katanga today to get the blessings of the people | Patrika News

जनता का आर्शीवाद लेने आज कटंगी आ रहे ‘शिव-राज

locationबालाघाटPublished: Sep 19, 2018 09:10:34 pm

Submitted by:

mukesh yadav

भाजपा ने की व्यापक तैयारियां, कलेक्टर ने लिया तैयारी का जायजा

cm sabha

जनता का आर्शीवाद लेने आज कटंगी आ रहे ‘शिव-राज

कटंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र कटंगी में जन आर्शीवाद यात्रा लेकर आ रहे है। भाजपा संगठन ने इसकी व्यापक तैयारियां की है। मंगलवार को कलेक्टर डीव्ही सिंह, एसडीएम ऋषभ जैन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियोंं का जायजा लिया है। इस कार्यक्रम को लेकर विधायक केडी देशमुख सहित कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर राजा भोज शासकीय महाविद्यालय में उतारा जाएगा। यहां से मुख्यमंत्री वाहन में सवार होकर कार्यक्रम स्थल सरकारी अस्पताल मैदान तक आएंगें। यहां पर जन आर्शीवाद यात्रा सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार को ही बालाघाट जिले में आ चुके हैं। भाजपा ने गांव-गांव में वाहनों को भेजकर ग्रामीणों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की तैयारियां की है। सीएम के कार्यक्रम के चलते नगर की मुख्य सड़कों पर लगातार दो दिनों से झाडू लगाई जा रही है। सरकारी कार्यालयों में भी साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
गौरतलब हो कि विधानसभा क्षेत्र कटंगी में मुख्यमंत्री पूरे 5 साल बाद आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक सभा स्थल पर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की जाएगी। मशीन के अलावा व्यक्तिगत तौर पर सुरक्षाकर्मी चेक करेंगे। किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री, संदिग्ध व अनावश्यक वस्तु नहीं ले जाने दी जाएगी। सभा स्थल के गेट व मूवमेंट वाले हर पाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सभा व यात्रा में विरोध जताने वालों पर खासी नजर रहेगी। सूचना व भनक लगते ही पुलिस हरकत में आ जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोई पूरे काले कपड़े पहने आएगा तो उसे सभा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इधर, सीएम को शिकायते और ज्ञापन सौंपने वालों की लंबी फेरिहस्त है। किसान संघटन पदाधिकारी ईश्वरी प्रसाद बिसेन ने बताया कि क्षेत्र के करीब 2 हजार किसान अपनी प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। जिसके लिए प्रशासन से समय मांगा गया है। आदिवासी गोवारी समाज भी मुख्यमंत्री को अपनी मुख्य मांग अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर ज्ञापन सौंपेगा। संविदा कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप सकते हैं। वहीं युवा कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव प्रंशात हुमनेकर के नेतृत्व में काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो