scriptशहर के जागपुर घाट व बाघ नदी में किया गया श्रमदान | Shramdaan done in the city of Jagpur Ghat and Tiger River | Patrika News
बालाघाट

शहर के जागपुर घाट व बाघ नदी में किया गया श्रमदान

पत्रिका अमृतम जलम अभियान, वरिष्ठजनों के साथ उनके परिजन व सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्यों ने किया श्रमदान

बालाघाटJun 10, 2018 / 07:45 pm

mukesh yadav

patrika abhiyan

शहर के जागपुर घाट व बाघ नदी में किया गया श्रमदान

बालाघाट. पत्रिका द्वारा शहर मुख्यालय के प्राकृतिक जल स्त्रोतों से शुरू किया गया अमृतम जलम अभियान का कारवां बढ़ते ही जा रहा हैं। शहर मुख्यालय के वैनगंगा नदी पर बने महामृत्युंजय जागपुर घाट के बाद शंकर घाट में इस अभियान को चलाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आम और खास सभी ने भागीरथ बनकर श्रमदान व साफ-सफाई कार्य किया थी। इसके बाद इस रविवार को मृत्युंजयघाट के अलावा मप्र व महाराष्ट्र सीमा के बीच बसे रजेगांव की बाघ नदी में भी अभियान चलाया गया। यहां अपना परिवार सोशल मीडिया ग्रुप के पदाधिकारियों के साथ ही वरिष्ठजन व उनके परिजनों ने भी करीक डेढ़ घंटे श्रमदान कर साफ-सफाई कार्य किया।
उल्लेखनीय है कि अभियान के तहत हर रविवार को आमजन, जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक व खेल संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा शासकीय सेवाओं से जुड़े बुद्धिजीवियो द्वारा भी श्रमदान कर इन प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई करने से जल स्त्रोतों की सूरत संवर रही है। वहीं इससे जागरूक होकर ग्रामीण अंचलों में ऐसे अभियान चलाए जाने की मांग की जाने लगी हैं।
दिनचर्या बन गया श्रमदान करना
रविवार को मुख्यालय के जागपुर घाट व रजेगांव बाघ नदी में निर्धारित समय सुबह ०७ बजे गणमान्य एकत्रित हुए। जिनके द्वारा नदी घाटों के किनारे बिखरे कचरे, प्लास्टिक व शराब बोतल व अन्य कचरे को एकत्रित कर इकठ्ठा किया गया। इसके बाद दोनों ही स्थानों में नदी के फेंकी गई व बहकर आई गंदगी व कचरे को निकालने का क्रम शुरू हुआ। जो निरंतर करीब एक से डेढ़ घंटे तक चलते रहा। जागपुर में अभियान के पहले दिन से ही सफाई करने आने वाले आमजन व संगठनों के सदस्यों ने श्रमदान के बाद बताया कि अब श्रमदान के तहत सफाई कार्य करना उनकी दिनचर्या बन गई है। इन्होंने बताया कि रविवार के अलावा भी वे प्रत्येक दिन यहां पहुंचकर सफाई इत्यादि कार्य कर रहे हैं। श्रमदान कार्यक्रम के बाद अभियान से जुड़े गणमान्य मुकेश उइके के द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
जागपुर घाट में इन्होंने किया श्रमदान
इस रविवार को जागपुर घाट में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश भाई चांवड़ा, रामकिशोर डोहरे, एनजे मेश्राम, एसपी नगपुरे, विजय कृष्ण गुप्ता, सुरेन्द्र शुक्ला, नरेश थानथराटे, एसआर पटले, लाखन नामदेव, तुलसीदास ब्रम्हे, जगदीश माहूले, हर्षित राहंगडाले, राजकुमार टेम्भरे, सविता टेम्भरे, शांत राहंगडाले, प्रीति धनुषकर, कृतिका यादव, नेहा धनुषकर, ममता राव, किरन राहंगडाले, वीरेन्द्र पालेवार, पंकज वर्मा, अजय ठाकुर, अजय ब्रम्हे, मुकेश उइके, अर्जुन उइके, तरूण राहंगडाले सहित इनके साथ पहुंचे परिजन व बच्चों ने श्रमदान किया।
इसी तरह रजेगांव बाघ नदी में निजी स्कूल संचालक रमेश हरिनखेड़े, सराफा व्यापारी गेंदलाल करडे, सामाजिक कार्यकर्ता सुनिल गजभिए, अनिल बोरकर, विधानसभा प्रभारी ओबीसी समाज पवन कुम्भारे, सेन्टल बैंक बीसी मोहित बोरकर, इरशाद मिर्जा, कमलेश कुथे, कराते मास्टर सुदीप झा, ओबीसी प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा अक्षय सपाटे, सहकारी संस्था मैनेजर डुलेश्वर असोले, अपना परिवार ग्रुप के हितेश अजीत, किशोर बारेवार, अनमोल विराट, प्रवीण कुथे, सागर करडें, भुरू तितरमारे, हितेश डहाके, निखिल करडे, प्रदीप मते, कैलाश कुथे सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने श्रमदान में हिस्सा लिया।

Hindi News / Balaghat / शहर के जागपुर घाट व बाघ नदी में किया गया श्रमदान

ट्रेंडिंग वीडियो