script

श्री दत्तात्रेय भगवान की मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा

locationबालाघाटPublished: Dec 05, 2019 09:29:56 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह प्रारंभ

श्री दत्तात्रेय भगवान की मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा

श्री दत्तात्रेय भगवान की मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा

बालाघाट. रामपायली मार्ग पर स्थित श्री दत्तात्रेय भगवान मंदिर में श्री दत्तात्रेय भगवान की प्राण प्रतिष्ठा व संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के यज्ञाचार्य एवं कथा व्यास पंडित रामकृपाल गर्ग शास्त्री के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रथम दिन सुबह 8 बजे श्री राम मंदिर से भागवत की कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका समापन श्री दत्तात्रेय मंदिर में पहुंचकर किया गया। शोभा यात्रा का नगर वासियों ने जगह जगह श्रध्दालुओं के द्वारा पूजन किया गया। जिसके बाद मंदिर में पूजन अर्चन कर दोपहर 3 बजे से यज्ञाचार्य और कथा व्यास पंडित रामकृपाल गर्ग शास्त्री के द्वारा से शाम 7 बजे तक महात्मय का वाचन किया।
दत्तात्रेय मंदिर समिति पदाधिकारियों ने बताया कि 4 दिसंबर को श्रीदत्तात्रेय मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और भागवत सप्ताह का प्रारंभ किया गया। जिसमें सुबह कलश यात्रा निकालकर मंदिर में पूजा अर्चना किया गया। 5 दिसंबर को सुबह 8 से 12 बजे तक अन्नाधिवास मध्याह्न आरती, दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक कुंती स्तुति परीक्षित जन्म शुकागमन, 6 दिसंबर को सुबह 8 से 12 बजे तक पुष्पाधीवास, दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक धु्रव चरित्र जड़ भरत चरित्र अजामिल उपाख्यान, 7 दिसंबर को सुबह 8 से 12 बजे तक फलाधिवास, दोपहर 3 से शाम 7 बजे का प्रहलाद चरित्र वामन अवतार समुद्र मंथन राम अवतार श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 8 दिसंबर को सुबह 8 से 12 बजे तक शैयाधीवास , दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीकृष्ण बाल लीला कालिय मर्दन गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 9 दिसंबर को सुबह 8 से 12 बजे तक महाभिषेक श्रंगार, दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक महारास लीला गोपी गीत मथुरा आगमन कंस वध गोपी उद्धव संवाद रुक्मणी विवाह, 10 दिसंबर को सुबह 8 से 12 बजे तक नगर भ्रमण और गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक भगवान के विवाह द्वारिका पूरी की लीला सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष श्री शुकदेव जी वाचन के बाद कथा विराम, 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से पूजन अभिषेक हवन पूर्णाहुति भंडारा व महाप्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील श्री दत्तात्रेय मंदिर समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने की है।

ट्रेंडिंग वीडियो