scriptरामपायली बघोली में बह रही श्रीमद भागवत कथा गंगा | Shrimad Bhagwat Katha Ganga flowing in Rampayali Bagholi | Patrika News

रामपायली बघोली में बह रही श्रीमद भागवत कथा गंगा

locationबालाघाटPublished: Sep 23, 2019 06:19:51 pm

Submitted by:

mukesh yadav

श्रीमद भागवत कथा

रामपायली बघोली में बह रही श्रीमद भागवत कथा गंगा

रामपायली बघोली में बह रही श्रीमद भागवत कथा गंगा

बालाघाट। रामपायली बघोली में गत 21 सितंबर से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक ललित पारधी के निज निवास पर आयोजित की गई है। जिसमें गत 21 सितंबर को श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा भगवान श्रीकृष्ण मंदिर से बकेरा से होकर बघोली ग्राम का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पहुंची। इस दौरान 51 महिलाए कलश धारण किए हुए थे। कलश यात्रा के आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद देव पूजन किया गया। इसके बाद कथा प्रारंभ की गई। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानामृत के पहले दिन आज कथा वाचक वृंदावन श्रीधाम से पधारे डॉ मनमोहनदास महाराज ने अपने श्रीमुख से उपस्थित भक्तजनों को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का विस्तृत विवरण सुनाया। श्रीमद भागवत कथा प्रवचन के दौरान बघोली सहित वारासिवनी, कटंगी, लालबर्रा, पौनी और बालाघाट नगर के श्रद्वालु भक्तो ने कथा श्रवण का लाभ लेकर पुण्य अर्जित किया। श्रीमद भागवत कथा आयोजन 28 सितंबर तक किया जाएगा। इस दौरान श्रीमद भागवत कथा के प्रमुख अंश श्रीकृष्ण बाल लीलाओं की कथा, श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह, श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र का विस्तृत वर्णन कथावाचक के श्रीमुख से किया जाएगा। 28 सितंबर को कथा के समापन अवसर पर हवन, पूजन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।
आगामी दिनों में श्रीमद भागवत कथा आयोजन में विहिप के प्रांतीय, क्षेत्र संगठन मंत्री, आरएसएस, भाजपा, विहिप, बजरंग दल, विद्याभारती और किसान संघ के प्रदेश संगठन पदाधिकारी शामिल होंगे। आयोजक बजरंग दल क्षेत्र संयोजक ललित पारधी ने सभी भक्तों से श्रीमद भागवत कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो