बालाघाट

सिंधी बंधुओं ने उठाया सिंधी व्यंजनो का लुत्फ

रॉयल ग्रुप की पहल की अतिथियों और सामाजिक बंधुओं ने की सराहना

बालाघाटSep 12, 2018 / 08:40 pm

mukesh yadav

आसपुर. राहुल गांधी की सभा को लेकर डाक बंगले मेें आयोजित बैठक।

बालाघाट। पूज्य सिंधी पंचायत समिति के मार्गदर्शन में रॉयल ग्रुप द्वारा पहली बार सामाजिक लोगों को एकजुट करने की मंशा से एक अनूठी पहल सिंधु आनंद मेले के रूप में की गई। हनुमान चौक के निजी लॉन में संध्या 4 बजे से आयोजित सिंधु आनंद मेले में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर, प्रमुख अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी एवं गुरमुखी छुटवानी, कार्यक्रम अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत समिति अध्यक्ष घनश्यामदास चांवला तथा विशेष अतिथि समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, वारासिवनी समिति अध्यक्ष लखी रामचंदानी, गोंदिया समिति महेश आहुजा, बलराम सावलानी, लोकेश छाबड़ा, अशोक बजाज, राजलदास सावलानी, झामनदास परमानंदानी, उषा सावलानी, हेमा वाधवानी मौजूद थे।
मेले में सिंधी परिवार में बनने वाले लजीज व्यंजन दाल पकवान, कड़ी चांवर, लाल पुलाव, आलु कचरी, चेहरो ढोढो, चाप छोला, ढबल, पल्ली ढोढो, ब्रेड चासनी, पुड़ी पटाटा, सेहल कचोड़ी, टिक्की, मुंग चाप, चटणी का आनंद सामाजिक लोगों ने लिया। मेले में खास बात यह रही कि सभी स्टॉल सामाजिक महिलाओं द्वारा लगाए गए थे। जिन्हें भी अपने व्यंजनों के माध्यम से आगे आने का मौका मिला। इसके साथ ही सिंधु मेले में समाज की बाल प्रतिभाओं को भी अवसर प्रदान करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गायन, वाद्य वादन एवं फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रॉयल ग्रुप की इस पहल की अतिथियों ने भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। सिंधु आनंद मेले का अतिथियों ने भी जमकर लुत्फ उठाया।
अतिथियों का जताया आभार
आयोजन को मिले अतिथि और सामाजिक लोगों के प्रतिसाद पर रॉयल ग्रुप सदस्य राजेश सावलानी, अनिल वाधवानी, संजय रंगलानी, अविनाश रंगलानी, ज्ञान नैनवानी, लक्ष्मण मोटवानी, मनीष रंगलानी, सतीष छुटवानी, सुमित मंगलानी, विशाल रंगलानी, आशीष मंगलानी, अमित खूबचंदानी, कमल ओचानी, पवन छुटवानी, सुमित सावलानी, रोहित सावलानी, रवि सचदेव, सौरभ तेजवानी, सुरेन्द्र खेमानी, लालु छाबड़ा ने आभार जताया है।
आयोजन को मिले अतिथि और सामाजिक लोगों के प्रतिसाद पर रॉयल ग्रुप सदस्य राजेश सावलानी, अनिल वाधवानी, संजय रंगलानी, अविनाश रंगलानी, ज्ञान नैनवानी, लक्ष्मण मोटवानी, मनीष रंगलानी, सतीष छुटवानी, सुमित मंगलानी, विशाल रंगलानी, आशीष मंगलानी, अमित खूबचंदानी, कमल ओचानी, पवन छुटवानी, सुमित सावलानी, रोहित सावलानी, रवि सचदेव, सौरभ तेजवानी, सुरेन्द्र खेमानी, लालु छाबड़ा ने आभार जताया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.