scriptवन्य प्राणी भालू का शिकार करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार | Six accused arrested for hunting wild bears | Patrika News

वन्य प्राणी भालू का शिकार करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

locationबालाघाटPublished: Nov 03, 2017 08:59:46 pm

Submitted by:

mukesh yadav

वन अमले ने न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

vanya prani
बालाघाट। वन परिक्षेत्र दक्षिण लामता बीट पंचेरा में ३१ अक्टूबर की रात करंट लगाकर भालू का शिकार किया गया। जिससे भालू की मौत हो गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही डीएफओ मधु विराज, एसडीओ एमएस श्रीवास्तव, रेंजर मुकेश मरावी व स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचे। सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर घटना स्थल के आसपास लकड़ी की खुटिया एवं जीआई तार पाया गया। जिससे भालू का शिकार विद्युत करंट द्वारा किए जाने की बात सामने आई। जिस पर वन विभाग द्वारा मृत भालू का पंचनामा आदि तैयार कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक २५०७/ ५२ पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई थी। पतासाजी करने पर वन विभाग के अधिकारियो द्वारा ६ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी अनुसार मुखबीर की सूचना पर संदेह के आधार पर ६ लोगों को २ नवंबर को वन अमले ने गिरफ्तार किया। जिसमें मेकसिंह पिता सूरत लाल गोंड, मुकेश पिता श्रवण लोहार, शिवकुमार पिता गुलाब, रमन पिता मारोती गोंड, संजय पिता बाडु, मेकलाल पिता सुखचंद गोंड को गिरफ्तार कर ४ नवंबर को न्यायालय में पेश किया गया।
इनका रहा सहयोग
इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने में वन मंडलाधिकारी मधुर विराज, एसडीओ एमएस श्रीवास्तव, रेंजर मुकेश मरावी, दिलीप शेंडे, सिद्धार्थ कामड़े, मनीष सिन्हा, एमके बंसोड़, लोकेश माले वनरक्षक, रामकुमार बिसेन, दिलीप चौहान, साजीत शान, प्रवीण मीणा एवं अन्य समस्त वन कर्मियों का विशेष योगदान रहा।
फसल निरीक्षण कर किसानों को दी आवश्यक जानकारी
बालाघाट. किसानों की समस्या को देखते हुए कीर्तिमान कंपनी के उच्च अधिकारियों द्वारा शहर के समीपस्थ ग्राम हीरापुर में पहुंचकर सलाह दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने यहां के किसान रमेश अजीत के खेतों में लगी राधा धान का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें पूर्ण रूप से धान की अधिक पैदावार होना पाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने विभिन्न किसानों की फसलों का निरीक्षण कर उन्हें आ रहे समस्याओं का समाधान बताया और फसलों को कीट व्याधी से बचाए जाने संबंधित आवश्यक बातें बताई।
इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से कीर्तिमान एग्रो लिमिटेड के ओमकार बिसेन, सांसद प्रतिनिधि योगेश नगपुरे, यशवंत लिल्हारे, जितेंद्र चौधरी, मोहलाल बसेने, कमल किशोर लिल्हारे, बक्कलाल पांचे, लोमलाल कावरे, धदुमल रिनायत, रतिराम पटले व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो