बालाघाट

एसएल रंगारे अध्यक्ष एवं प्रमोद महासचिव मनोनीत

भारतीय बौद्ध महासभा की बैठक में नगर शाखा पुनर्गठन संपन्न

बालाघाटOct 11, 2019 / 08:54 pm

mukesh yadav

एसएल रंगारे अध्यक्ष एवं प्रमोद महासचिव मनोनीत

बालाघाट। भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा बालाघाट की एक आवश्यक बैठक का आयोजन संस्था कार्यालय बूढी बालाघाट में सम्पन्न हुआ। बैठक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष चरनदास ढेंगरे मुख्यातिथ्य, आरके कठाने जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता व विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव हेमलता राजेन्द्र डोंगरे, जिला उपाध्यक्ष पुरनलाल मेश्राम, मंजू सुर्यवंशी, बीआर बेेलेकर एवं बीआर घल्लेकर, केएल तिरपुड़े, गौतम मेश्राम, आरडी बंसोड, हरिकिशन शेंडे, देवानंद रंगारे, शीलरत्न बंसोड़ आदि की प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में धम्म यात्रा जो 25 दिसम्बर से 10 जनवरी तक आयोजित है के बारे में जानकारी दी गई तथा कार्यकर्ताओं के साथ जिलेवासियों को यात्रा में शामिल होने के लिए अपील की गई। नगर के वार्ड 13 गंगानगर में निर्मित बुद्ध विहार लोकार्पण एवं वार्ड 6 जयहिंद टाकीज के पीछे निर्माणाधीन विहार में सहयोग की अपील सभी से की गई। जिला शाखा में रिक्त उपाध्यक्ष, संरक्षण विभाग के पद पर जिला सचिव देवानंद रंगारे की नियुक्ति की गई। बैठक के अंतिम सत्र में नगर शाखा बालाघाट का पुनर्गठन किया गया। जिसमें नगर शाखा अध्यक्ष एसएल रंगारे, महासचिव प्रमोद बारमाटे, उपाध्यक्ष संतराज गनवीर, आयुनि सुधा मेश्राम, अरविंद उके, संरक्षण विभाग कार्यालय सचिव विकल्प भोरजार, सचिव आयुनि कल्पना गेडाम, अर्चना बोरकर, शीतल खोब्रागढे, स्मीता उके, आदित्य बारमाटे, सुमित बारमाटे, आशा कामडे, स्मीता पाटिल, संघठक कांता डोंगरे, रत्नमालिका मेश्राम, श्यामा रंगारे आदि पदो पर पूरी नगर शाखा को मनोनित किया गया। सभी ने शपथ पत्र देकर निष्ठा से धम्म संस्था के माध्यम से बौद्ध धम्म का कारवां गतिमान करने का संकल्प किया।
बैठक में जिले के इंजीनियर आरसी उमरे ने उपस्थित होकर परिवार सहित संस्था की सदस्यता ग्रहण की। जिला शाखा की सचिव नलीनी वाहने, जना कामडे, ज्ञानवंता गोस्वामी, प्रशांत कावड़े, अनिता बोमरडे, केएस मेश्राम, एसएसडी के सैनिक सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। जानकारी जिला कोषाध्यक्ष केएस मेश्राम द्वारा दी गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.