हरे-भरे पेड़ों का कत्लेआम, नहीं हो रही कार्रवाई
बैहर के बघोली सर्किल मोहगांव बीट का मामला

डोरा. उत्तर वन मंडल सा. के तहत परिक्षेत्र पश्चिम बैहर के सर्किल बघोली अंतर्गत मोहगांव बीट में इन दिनों वन विभाग की जमीन से हरे भरे पेड़ों की अंधाधुन कटाई की जा रही है। वन माफिया आसानी से पेड़ों को काटकर परिवहन कर रहे हैं। वहीं वन अमला मूक दर्शक बना हुआ है। विभागीय कर्मचारी हमेंशा की तरह ही सांप निकल जाने के बाद लाठी पीटते नजर आते हैं। बताया गया कि इस क्षेत्र में घने जंगल धीरे-धीरे कर मैदान में तब्दील होते जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में अवैध रूप से काटे गए पेड़ों के ठूठ पुरी कहानी बयां कर रहे हैं। ऐसे में वनों की सुरक्षा में तैनात रेंजर से लेकर बीट गार्ड तक की कार्यप्रणाली और भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। ग्रामींणों ने बताया कि वन माफिया वन कर्मचारियों से सांठगांठ कर बड़ी मात्रा में पड़ों की कटाई कर रहे हैं। वहीं वन अमला जलाऊ लकडिय़ां ले जाने वाले किसानों और ग्रामींणों पर कार्रवाई कर रहा हैं।
इसके अलावा वन क्षेत्रों से होकर बहने वाले नदी नालों से रेत का अवैध खनन कर परिवहन किए जाने के मामले भी इस क्षेत्र में देखे जा सकते हैं। रेत कारोबारी जंगलों के अंदर के नालों से ट्रेक्टर के माध्यम से रेत खनन व परिवहन कर रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारों को यह सब दिखाई नहीं दे रहा हैं। जबकि ट्रेक्टरों की आवाज दूर तक आती है और ट्रेक्टरों के पहिए के निशान पर मौके पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा जंगलों में अवैध ईंट भट्टा का संचालन और ईंट पकाने कीमती लकडिय़ों को भट्टों में झोका जा रहा है। यह सब कुछ वन विभाग की आंखों के सामने किया जा रहा है। लेकिन अब तक कोई जांच या कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामींणों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज