scriptकोई सुई धागा लेकर दौड़ा तो किसी ने कंचा लेकर दौड़ा | Someone ran with a needle and someone ran with a glass | Patrika News

कोई सुई धागा लेकर दौड़ा तो किसी ने कंचा लेकर दौड़ा

locationबालाघाटPublished: Jan 19, 2020 09:10:52 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

हर्षोल्लास से मनाया गया गढ़वाली पर्व

कोई सुई धागा लेकर दौड़ा तो किसी ने कंचा लेकर दौड़ा

कोई सुई धागा लेकर दौड़ा तो किसी ने कंचा लेकर दौड़ा

बालाघाट. गढ़वाल समाज नेवरगांव वा द्वारा आठवां गढ़वाली पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम मेंनिसार अली खान सरपंच ग्राम पंचायत नेवरगांव, निगार परवीन खान, अजय परिमल अध्यक्ष गढ़वाल समाज नेवरगांव बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन अर्चन के साथ समाज के वरिष्ठ सदस्य रमनलाल बनवाले, कैलाशचंद्र बनवाले, गणेश प्रसाद हरिद्वाज, अजय परिमल, समाज की महिला वरिष्ठ सदस्य हीरोबाई सिल्हारे, सताबाई नागेश्वर व सरिता परिमल द्वारा किया गया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों और महिलाओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें प्रथम रंगोली धवल परिमल जल संरक्षण को दिया गया। वहीं दूसरा इनाम मुस्कान ब्रम्हें पर्यावरण और तीसरा पॉलिथीन मुक्त भारत दिव्या परिमल को दिया गया। जूनियर सीनियर वर्ग में बच्चों एवं महिलाओ के लिए 25 मीटर सुई धागा दौड़ का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम सीमा हरिद्वाज, द्वितीय गायत्री ब्रम्हे, तृतीय रीना बनवाले रही। जबकि बच्चों में धवल परिमल प्रथम, प्रिया बनवाले द्वितीय और दिव्या परिमल तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह कंचा दौड़ में लता गोयल प्रथम, पप्पी ब्रम्हे द्वितीय, लता हरिद्वाज तृतीय, जूनियर वर्ग में प्रियांशी बनवाले प्रथम, सलोनी गोयल द्वितीय, दीपशिखा हरिद्वाज तृतीय स्थान पर रहे। रैंप वॉक प्रतियोगिता में बच्चों और बड़ों ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सुशीला बनवाले और जूनियर वर्ग में दिव्या परिमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में गणेश हरिद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच निसार खान ने कहा कि गढ़वाल समाज है तो छोटा, लेकिन संगठित और एकता की भावना प्रबल है। पिछले कई वर्षों से यह गढ़वाली पर्व का आयोजन करते आ रहे हैं। समाज में ऐसे कार्यक्रम होने से आपस में सभी लोगों का मेलजोल होता है। परवीन निगार ने कहा समाज में आजकल ऐसे हंसी मजाक के पल बहुत कम देखने को मिलते हैं। वे पहली बार किसी कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्हें यह देख कर बड़ी खुशी महसूस हुई। अध्यक्ष अजय परिमल ने कहा वे लोग प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम करते आ रहे हैं। समाज की एकता और भाईचारा को मजबूत प्रदान करने के लिए यह आयोजन किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने अनेक बातेें कही। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोरम प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर गढ़वाल समाज नेवरगांव वा के अध्यक्ष अजय परिमल, उपाध्यक्ष मनेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिल्हारे, सचिव नीतीश हरिद्वाज, सहसचिव सुरेंद्र बनवाले, महिला गढ़वाल समाज अध्यक्ष सरिता परिमल, उपाध्यक्ष लता हरिद्वाज, कोषाध्यक्ष गायत्री बनवाले, सचिव गायत्री ब्रम्हें, सहसचिव कविता बनवाले, दुर्गा प्रसाद ब्रम्हे, घनश्याम सिल्लारे सहित अन्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो