scriptपांच स्कूलों के ११५ बच्चों को वितरित किए एसपीसी ट्रेकशूट | SPC tracksuit distributed to 115 children from five schools | Patrika News

पांच स्कूलों के ११५ बच्चों को वितरित किए एसपीसी ट्रेकशूट

locationबालाघाटPublished: Mar 03, 2021 05:34:35 pm

Submitted by:

mukesh yadav

कोरोना गाइड लाइन के तहत पुलिस लाइन सभाग्रह में किया गया कार्यक्रमविद्यार्थियों को बताई गई एसपीसी के उद्देश्यों की जानकारी

पांच स्कूलों के ११५ बच्चों को वितरित किए एसपीसी ट्रेकशूट

पांच स्कूलों के ११५ बच्चों को वितरित किए एसपीसी ट्रेकशूट


बालाघाट. पुलिस विaभाग की स्टूडेंट पुलिस केडेट योजना (एसपीसी) के तहत शहर के पुलिस लाइन स्थित सभागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपीसी के मप्र नोडल अधिकारी व एडीजीपी राजाबाबू सिंह के निर्देश पर जिला नोडल अधिकारी गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपीसी के चयनित सभी पांच स्कूलों के ११५ विद्यार्थियों को एसपीसी ट्रेकशूट का वितरण किया गया। पूरा कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन के मद्देनजर पूरी सुरक्षा और सावधानी के बीच आयोजित किया गया था। इस दौरान खासकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था।
जानकारी देते हुए एएसपी गौतम सोलंकी ने बताया कि इस वर्ष कोरोना काल में भी स्कूली विद्यार्थी एसपीसी से वंचित न हो इसके लिए कोरोना गाइड लाइन पालन करते हुए सावधानियां बरतकर एसपीसी के तहत कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस लाइन सभाग्रह में कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को एसपीसी योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ ही आपदा प्रबंधन, पुलिस विभाग व यातायात विभाग के कार्यो की जानकारी, शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण, साहसिक प्रशिक्षण देकर उन्हें हर तरह से सशक्त बनाना है ताकि वे आगे चलकर समाज और के विकास में अपना योगदान दे सकें। इस वर्ष एसपीसी के तहत जिले के पांच स्कूल इनमें एमएलबी स्कूल, हायर सेंकडरी स्कूल भटेरा चौकी, हाईस्कूल डाईड, उमावि नवेगांव और हायर सेंकेंडरी स्कूल आंवलाझरी के करीब ११५ बच्चों का चयन किया गया था। इन बच्चों को पुलिस लाइन की सभी शाखाओं का भ्रमण, प्रशिक्षण, यातायात नियमों की जानकारी सहित विभिन्न गतिविधियां कराई गई। इसके बाद पुलिस लाइन में कार्यक्रम कर सभी बच्चों को ट्रेकशूट वितरित किए गए।
यह रहे उपस्थित
पूरे कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नोडल अधिकारी गौतम सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी पीआर मेश्राम, सहायक संचालक गिरधारी नाइक, नवेगांव स्कूल प्राचार्य आरती वर्मा, डाइट प्राचार्य गीता बंशपाल, सूबेदार विजय बघेल, पुलिस खेल प्रशिक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार, शिक्षक डीएस कलचुरी, जेएल नगपुरे, अनिता भैरम, नीलकंठ बारेवार, पुलिस विभाग से विनोद ठाकुर, देवेन्द्र अहिरवार, गणेश मेश्राम, संजय दास चौधरी, राहुल सिंह सहित पांचों स्कूलों के चयनित एसपीसी के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो