बिजली की चोरी करते पकड़े गए श्रीचंद बिसेन पर हुआ मुकदमा दर्ज
आरोपी श्रीचंद बिसेन के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत विद्युत चोरी का मामला दर्ज

बालाघाट. विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान रमरमा नाकाटोला निवासी श्रीचंद पिता बाबूलाल बिसेन 35 वर्ष द्वारा खेत में 2 मोटर पहली मोटर 2 हार्सपावर एवं दूसरी मोटर 1 हार्सपावर की चलती हुई पाई गई। जिसे देख विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उस व्यक्ति को समझाइश दी गई। लेकिन श्रीचंद बिसेन द्वारा कर्मचारियों के साथ गाली गलौज एवं मारने पीटने की धमकियां दी गई। इसके बाद कनिस्ट अभियंता कोचेवाही एवं कर्मचारियों द्वारा अपनी सुरक्षा हेतु डायल 100 को सूचना दी गई। डायल 100 के पहुंचने पर आरोपी श्रीचंद बिसेन मौके से फरार हो गया। पुलिस के संरक्षण में आरोपी श्रीचंद बिसेन के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया गया एवं अवैध तरीको से चल रही मोटरों को जब्त किया गया। आरोपी श्रीचंद बिसेन का अस्थाई कनेक्शन का 24 हजार रुपए का बकाया राशि होने के कारण कनेक्शन पूर्व में ही काट दिया गया था। इस कार्रवाई के दौरान कनिष्ठ अभियंता कोचेवाही मनोज ठाकरे, मिथुन पंचेश्वर, आरसी बिसेन, कमलेश पटले सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज