scriptग्रामीण घरों की छत पर खड़े होकर करते है बातें | Standing on the rooftops of rural houses, things do | Patrika News

ग्रामीण घरों की छत पर खड़े होकर करते है बातें

locationबालाघाटPublished: Mar 19, 2019 03:22:42 pm

Submitted by:

mukesh yadav

कोयलारी में नेटवर्क समस्या

network

ग्रामीण घरों की छत पर खड़े होकर करते है बातें

कटंगी। केन्द्र एवं राज्य सरकार गांव-गांव को डिजिटल बनाने की योजना तैयार कर रही है। यहां तक की नकद लेन-देन को बंद कर कैशलेस पर जोर दे रही है। वहीं, विखं कटंगी के कई गांव ऐसे हैं, जहां नेटवर्क एक बड़ी समस्या है, इस वजह से इन गांवों को डिजिटल बनाना शासन-प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। तिरोड़ी तहसील के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों में की बात करें तो इस ओर बड़ी संख्या में गांवों में नेटवर्क की समस्या है। तिरोड़ी मुख्यालय से 12 किमी. दूर कोयलारी गांव में तो ग्रामीणों को बात करने के लिए छत पर चढ़कर नेटवर्क मिलाना पड़ता है, कई बार नेटवर्क के लिए कई मिनटों तक नेटवर्क का
३ इंतजार करना पड़ता है।
ग्रामीण जयप्रकाश जामुनपाने, राधेश्याम जामुनपाने, घनश्याम जामुनपाने, ओमप्रकाश जामुनपाने, इन्द्रप्रकाश जामुनपाने, गौरीशंकर वैद्य, गजपत गुर्जर, लक्ष्मीचंद सहारे, सुभाष, नीलकंट देशमुख, रामदास देशमुख, अशोक चौधरी, गजानंद पेठेकर, मुकेश पेठेकर, रूपचंद राउत, उत्तमचंद नागदेवे, पंकज चौधरी, मोहित वैद्य, सागर डहरवाल, पर्वत दशमेर, नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि गांव में एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन सहित बीएसएनएल के कनेक्शनधारी है, लेकिन किसी भी कंपनियों का नेटवर्क उपलब्ध नहीं रहता। बीते कुछ साल से ग्रामीण इसी समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है, जिले के अंतिम छोर एवं सिवनी जिले से जुड़ा होने के बावजूद किसी भी मोबाइल कंपनी ने टावर लगाना उचित नहीं समझा जिस कारण यह समस्या बनी हुई है।
कोयलारी निवासी माईक्रो एटीएम संचालक ने बताया कि गांव में नेटवर्क नहीं होने से यहां के मनरेगा मजदूरों व पेंशन लेने वालों को गांव में भुगतान देने में दिक्कत होती है। गांव में बड़े मुश्किल से नेटवर्क मिलता है। इस कारण परेशानी होती है, उन्होंने गांव में नेटवर्क की समुचित व्यवस्था कराने की बात कहीं है। ज्ञात रहें नेटवर्क की कमी के कारण पीओएस (पांईट ऑफ सेल) मशीन भी सहीं तरीके से नहीं चल पाती है। इस कारण ग्रामीणों को अनाज लेते वक्त परेशानी होती है। इधर, नेटवर्क की समस्या से यहां के युवाओं में भी निराशाजनक माहौल है, चुकिं यहां के युवाओं के पास महंगे-महंगे मोबाईल है, जिसके माध्यम से वे सोशल साईड से जुड़ा रहना चाहते हैं। लेकिन नेटवर्क की समस्या से यह भी परेशान है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो