हितग्राही के घर-घर पहुंचकर शुरू करवा रहा निर्माण कार्य
खबर प्रकाशन के बाद जागे जिम्मेदार
ग्राम पंचायत भांडामुरी का मामला
पत्रिका खबर के बाद कलेक्टर ने जारी किए जांच के आदेश
बालाघाट
Updated: May 08, 2022 09:11:16 pm
लालबर्रा. क्षेत्र की ग्राम पंचायत भांडामुरी में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में बेजा लापरवाही बरती गई है। वहीं हितग्राहियों द्वारा योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के एवज में रोजगार सहायक द्वारा रुपए लिए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं। पत्रिका द्वारा इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने लालबर्रा जनपद के सीईओं गायत्री कुमार सारथी को आवास निर्माण में की गई लापरवाही के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार भांडामुरी के कुछ हितग्राहियों द्वारा उन्हें प्राप्त आवास योजना की पहली किस्त की राशि ग्राम रोजगार सहायक को आवास निर्माण शुरू किए जाने हेतू दे दिए जाने की बात कही जा रही है। हितग्राहियों का आरोप है कि रोजगार सहायक द्वारा राशि लिए जाने के बावजूद मकान निर्माण शुरू नहीं किया जा रहा है। इस कारण हितग्राही योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। वहीं शासन की अति महत्वकांक्षी आवास योजना को भी पलीता लग रहा है। बताया गया कि हितग्राही बंसी पिता नंदू बिगारीबर्रा भांडामुरी निवासी का आवास वर्ष २०१८ में स्वीकृती के बाद से पहली किस्त 25 हजार रुपए जारी कर दिए गए हैं। जिसे बंशी द्वारा रोजगार सहायक को मकान बनाने दिए गए, लेकिन उसके आवास की नींव तक नहीं रखी गई है। इसी तरह हितग्राही मेहताब पिता शिवलाल का भी प्रधानमंत्री आवास आज दिनांक तक नहीं बनाया गया है। अब हितग्राही लगातार रोजगार सहायक और पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं। निर्माण शुरू नहीं होने के कारण वर्षो बाद भी उन्हें दूसरी किस्त जारी नहीं हो पा रही है। मामला पत्रिका के पास आने पर पत्रिका द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। खबर प्रकाशन के बाद हरकत आए रोजगार सहायक द्वारा अब हितग्राहियों के घर-घर पहुंचकर मकान निर्माण शुरू करवाए जाने की जानकारी सामने आ रही है।
वर्सन
कलेक्टर साहब के निर्देश के बाद हमारे द्वारा जांच दल गठित कर दिया गया है। जांच दल मौके पर जाकर जांच करेगा। जांच में जो भी सामने आता है, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
गायत्री कुमार सारथी, जनपद सीईओं

हितग्राही के घर-घर पहुंचकर शुरू करवा रहा निर्माण कार्य
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
