आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया तो होगी सख्त कार्रवाई
जिपं सीईओ ने जपं कटंगी के ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण
बालाघाट
Published: April 01, 2022 09:32:54 pm
बालाघाट. जिपं सीईओ विवेक कुमार द्वारा 1 अप्रैल को जनपद पंचायत कटंगी की ग्राम पंचायत जरामोहगांव, बोनकट्टा और हरदौली पंचायत भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ज्ञात हुआ श्यामाबाई मूलचंद मरठे को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है जिस पर इलाज की समुचित व्यवस्था कराए जाने सीएमएचओ बालाघाट को निर्देशित किया।
कार्यालय ग्राम पंचायत जरामोहगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि ग्राम पंचायत में 278 स्वीकृत आवास में से 86 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। जिसके बाद सात दिनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम में श्यामाबाई मूलचंद मरठें उम्र 60 वर्ष की जानकारी मिली की वो काफी दिनो से बिमार है परिवार जिसका समुचित ईलाज नही करा पा रहा है सीईओ ने तत्काल सीएमएचओ बालाघाट को दूरभाष पर तत्काल एम्बुलेंस भेजकर जिला चिकित्सालय या प्रायवेट अस्पताल में ईलाज प्रारंभ कराने के निर्देश दिए एवं समय-समय पर उसके स्वास्थ्य की जानकारी से अवगत कराते रहने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत सीईओ एवं संबधित अधिकारी एडीओ पीसीओ उपयंत्री आदि को उपस्थिती मे ग्राम में चैपाल लगा कर आवास निमार्ण न करने वाले हितग्राहियो की समस्या का निराकरण करने एवं समझाईश दिए जाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत बोनकट्टा में प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की गई, जिसमें लक्ष्य 147 के विरुद्ध 65 आवास प्रारंभ और 82 अप्रारंभ पाए गए। समीक्षा में पाया गया कि 46 ग्राम में गन्ना की खेती व गन्ना निर्माण में हितग्राहियों के लगे होने के कारण आवास प्रारम्भ नही हो सके है। जिन्हें 7 दिवस में कार्य प्रारंभ करने के सख्त निर्देश दिए गए है। 7 दिवस में कार्य प्रारंभ नही करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान श्रुती ताराम सीईओ जपं, परियोजना अधिकारी नेत्रा उके आवास मिशन, संदीप ठाकुर पीओ मनरेगा, सहायक यंत्री आरके दमाहे, एसडीओ उके, एपीओ विनोद कुमार वट्टी, बीसी ओमप्रकाश पटले, रवि पालेवार, ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य मौजूद थे।

आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया तो होगी सख्त कार्रवाई
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
