केंसर की बीमारी से पीडि़त एक वृद्ध ने फांसी लगा की आत्महत्या
लांजी थाना अंतर्गत कालीमाटी में केंसर से पीडि़त एक 62 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

बालाघाट. लांजी थाना अंतर्गत कालीमाटी में केंसर से पीडि़त एक 62 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक नारायण पिता मंशाराम तेलासी करीब तीन वर्ष से केंसर की बीमारी से पीडि़त था। जिससे पीड़ा अधिक होने पर 6 जुलाई की रात्रि अपने मकान की छत से लटककर फांसी लगा ली। जिसकी सूचना 7 जुलाई की सुबह थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई की। बताया गया कि मृतक की एक ही लड़की थी जिसका विवाह हो गया जो अपने ससुराल में रहती है। मृतक अपनी पत्नी अंजनी तेलासी के साथ घर में दोनों रहते थे।
मामला संबंध में लांजी थाना के सहायक उपनिरीक्षक डीआर पटले ने बताया कि मृतक नारायण करीब तीन वर्ष से केंसर की बीमारी से पीडि़त था। जिसका ऑपरेशन होने के बाद भी तबियत में सुधार नहीं होने पर महाराष्ट्र के ही नवेगांव से जड़ी बूटी की दवा चल रही थी। लेकिन कोई सुधार नहीं होने और तकलीफ अधिक बढऩे पर ६ जुलाई की रात्रि से 7 जुलाई के सुबह 6 बजे के बीच घर में छत में लगी लोहे की सरिया से गले में गमछे का फंदा लगा फांसी लगा ली। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर मौके पर पहुंच शव को नीचे उतार पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई कर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज