script1261 गांव के 16 हजार 474 लोगों का किया सर्वे | Survey of 16 thousand 474 people of 1261 village | Patrika News

1261 गांव के 16 हजार 474 लोगों का किया सर्वे

locationबालाघाटPublished: Mar 27, 2020 06:45:53 pm

Submitted by:

mukesh yadav

स्वास्थ विभाग के अमले ने जिले के-

1261 गांव के 16 हजार 474 लोगों का किया सर्वे

1261 गांव के 16 हजार 474 लोगों का किया सर्वे

बालाघाट. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन तत्परता से प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा बीते 4 दिनों में 16 हजार 474 लोगों का सर्वे किया गया है। सर्वे के दौरान सर्दी खासी बुखार के मरीजों की जांच की गई है और उन्हें जरूरी उपचार भी दिया गया है। सर्वे में अधिकांश ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो अन्य राज्यों के शहरों से बालाघाट जिले में आए हैं। सर्वे के इस कार्य में आशा कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी सहभागिता है। बीते चार दिनों में तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे जो सभी नेगेटिव पाए गए हैं। 26 मार्च तक जिले में एक भी ऐसा संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया है जो कोरोना पाजिटिव हो।
सर्वे के दौरान सर्दी खासी बुखार के मरीजों की जांच की गई है और उन्हें जरूरी उपचार भी दिया गया है। सर्वे में अधिकांश ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो अन्य राज्यों के शहरों से बालाघाट जिले में आए हैं। सर्वे के इस कार्य में आशा कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी सहभागिता है। बीते चार दिनों में तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे जो सभी नेगेटिव पाए गए हैं। 26 मार्च तक जिले में एक भी ऐसा संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया है जो कोरोना पाजिटिव हो।

ट्रेंडिंग वीडियो