scriptनलजल की नवीन पाईप लाईन विस्तारीकरण हेतु शीघ्र होगा सर्वे | Survey will be soon for new pipe line expansion of tap water | Patrika News

नलजल की नवीन पाईप लाईन विस्तारीकरण हेतु शीघ्र होगा सर्वे

locationबालाघाटPublished: Sep 08, 2019 05:48:05 pm

Submitted by:

mukesh yadav

जनपद की सामान्य सभा की बैठक में विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारियां

नलजल की नवीन पाईप लाईन विस्तारीकरण हेतु शीघ्र होगा सर्वे

नलजल की नवीन पाईप लाईन विस्तारीकरण हेतु शीघ्र होगा सर्वे

किरनापुर। जनपद पंचायत किरनापुर के सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जनपद अध्यक्ष दुर्गा खोटेले की अध्यक्षता एवं जनपद उपाध्यक्ष हिम्मतलाल गढ़वंशी, सभापति रामप्रसाद चौधरी, हुकुमचंद दमाहे, बेनीराम खोटेले, सीईओ व्हीपी श्रीवास्तव, बीईओं जीएस टेकाम सहित सभी जनपद सदस्यों की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान कृषि विभाग से उपस्थित अधिकारी द्वारा इस बार धान की अच्छी फसल होने की संभावना जताई गई। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि मानव जीवन में कृषि एवं उद्यानिकी का बड़ा महत्व है। मप्र में बालाघाट जिले की भूमि काजू की खेती के अनुकूल होने तथा इसके लिए जमीन के पथरीली, मुरूम वाली भूमि होने की बाते कहते हुए इसे बंदरों के नहीं खाने की जानकारी से सदन को अवगत कराया गया। वही बरसात के इस मौसम मे हरी सब्जी-भाजी को उपयोग करने के पूर्व हल्के नमक के साथ चंद मिनट तक उबालकर इस्तेमाल करने की हिदायते दी गई। प्रभारी बीआरसी अरूण पाराशर द्वारा स्कूलों में साइकिल वितरण, गणेवश की छह: सौ रुपए राशि बच्चों के खातों मे सीधे जमा हो जाने, स्कूलों में अब मध्यांह भोजन चुल्हे नहीं बनाए जाने सिर्फ रसोई गैस में तैयार करवाए जाने की सदस्यों को जानकारियां दी गई। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी द्वारा वर्तमान में पशुओं में टीकाकरण कार्य के अलावा बकरा, सांड प्रदाय योजना की जानकारी दी। वही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री एआर थेरकर ने वर्तमान में क्षेत्र के हैंडपंपों के चालू होने की जानकारी दी व बंद हैंडपंपों के सुधार कार्य चलते रहने से अवगत कराया।
किरनापुर ग्राम पंचायत में नल-जल योजना की पुरानी पाईप लाईन के सड़-गल जाने तथा नलों मे गंदा पानी आने के विषय पर नल जल योजना में नवीन पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य के लिए निरीक्षण कर सर्वे करने के संबंध में सीईअ व्हीएन श्रीवास्वत ने निर्देश दिए। बैठक के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा सभी को 100 यूनिट तक सौ रुपए में बिजली मिलने की जानकारी दी गई।
जनपद सदस्य दिनेश बोहरे ने बोरगांव में सरकारी स्कूल पहुंच मार्ग तक पक्की सीमेंट सड़क का निर्माण कार्य करवाए जाने की बात सदन के समक्ष रखी। बैठक में जनपद सदस्य उम्मेदलाल मेश्राम, जगदीश पांचे, दिनेश बोहरे, योगराज भास्कर, भागचंद पन्द्रे, गोपाल कृष्ण बोहरे, सत्यशिला भिमटे, चेतना कुर्राहे, ललिता मानेश्वर, सुमन देवे, उषा पल्हारे, सोमबत्ती पांचे, चम्पाबाई उईके सहित अन्य विभागों के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो