scriptसम्मान पाकर अभिभूत हुई यादव समाज की प्रतिभाएं | Talented talents of Yadav Samaj | Patrika News

सम्मान पाकर अभिभूत हुई यादव समाज की प्रतिभाएं

locationबालाघाटPublished: Jun 17, 2018 08:27:03 pm

Submitted by:

mukesh yadav

यादव समाज की प्रतिभाओं के सम्मान में जुटे हजारों सामाजिक जन, शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानीत

yadav samaj

सम्मान पाकर अभिभूत हुई यादव समाज की प्रतिभाएं

बालाघाट. नशा नाश का कारण होता है। जो कि स्वयं या परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए घातक होता है। खासकर युवा पीढि़ इसके शिकार हो रहे हैं। यदि समाज की नींव युवा पीढि़ ही इस तरह नशे का शिकार होकर बहक जाएगी तो समाज उत्थान व विकास के लिए किए जा रहे प्रयास निर्थक ही साबित होंगे। युवा पीढि़ को यह समझना होगा और पूरे जोश व एकजुट होकर आगे आना होगा।
यह बातें रविवार को शहर के हनुमान चौक स्थित एक निजी लॉन में जिला यादव समाज द्वारा आयोजित समाज की प्रतिभाओं के सम्मान सत्कार समारोह में यादव महासभा जबलपुर के जिलाध्यक्ष भारत यादव ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। उन्होंने नशे के दुष्पणिाम बताते हुए इससे दूर रहने की नसीहत दी। वहीं एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए समाज उत्थान के लिए कार्य किए जाने सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में युवा महिला महासभा प्रदेश अध्यक्ष आरती यादव उपस्थित रही। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाघाट जिलाध्यक्ष अमृतलाल यादव ने की। विशेष अतिथि के रूप में महिला महासभा प्रधान महासचिव सीमा यादव, यादव महासभा जबलपुर महासचिव केएल सिंह यादव, युवा जिलाध्यक्ष सिवनी प्रमोद यादव, महिला जिलाध्यक्ष आरती यादव व युवा जिलाध्यक्ष बालाघाट मतेश यादव मंचासीन रहे।
रंगारंग कार्यक्रम के बीच उद्बोधन
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्रीराधा कृष्ण की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर की गई। इसके बाद अतिथि सत्कार व समस्त ब्लॉक अध्यक्षों का उद्बोधन हुआ। जिन्होंने सामाजिक गतिविधियों प्रकाश डालते हुए कठिनाईयों को सामने रखा व महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कार्यक्रम के बीच-बीच में समाज के नन्हें मुन्हों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। वहीं मंच संचालन कर रहे सचिव खूबलाल यादव ने भी अपने आकर्षक व ओज पूर्ण अंजाद में पूरे कार्यक्रम में समा बांधे रखा। देर शाम तक कार्यक्रम चला। जिसमें करीब दो हजार से अधिक यादव समाज के भाई-बहनें उपस्थित रहे। अंत में स्वल्पाहार व भोजन का आयोजन भी किया गया था।
इन प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान समाज की खुशी गुलाब यादव बालाघाट, आशा यादव लांजी, अंजली यादव किरनापुर, हर्षा यादव बालाघाट, उदय कुमार गढ़ी, मानसी यादव, स्वर्णिमा यादव, पृथ्वी यादव, वैष्णवी यादव, भूपेन्द्र यादव, हेमलता यादव, शैलेष यादव, रेशमी यादव, रोहित यादव, राजनंदनी, हिमांशी, प्रेरणा, अभिषेक, आनंदराज, मोहरलाल, शिखा यादव, सीमा, सेवकराम, तुलसी यादव, सपना, गुरूप्रसाद व महिमा यादव का बोर्ड की कक्षा दसवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। इसी तरह कक्षा १२ वीं के नेहा यादव, चंद्रकला, समीक्षा, अंजली, परमेश्वरी, किरण यादव, चंद्रपाल, रोहिणी, पूर्णिमा, बुलबुल, राजु, विद्या, सचिन, नेहा गणेश यादव, नेहा मनोहर यादव, अजीत व भूनेश्वर का सम्मान किया गया। इसी तरह विभिन्न खेल स्पर्धाओं व समाज के लिए विशेष कार्य करने वालों का भी सम्मान किया गया।
इनका सहयोग सराहनीय
पूरे कार्यक्रम में अपनी ओजस्वी आरदपूर्वक वाणी से मंच संचालन समाज के जिला सचिव खूबलाल यादव ने किया। वहीं कार्यक्रम में शिवनाथ यादव, गुलाब यादव, पंकज यादव, मनोज यादव, संगीता यादव, आलोक यादव, रंगीलाल यादव, महेश यादव, जसवंद लहरे, भरत यादव, मोहित यादव, रामा यादव, संतलाल यादव, टिंकू यादव सहित समस्त युवा जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक पदाधिकारीगण व महिला प्रकोष्ठ की मताओं-बहनों का सराहनीय योगदान रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो