हार्निया सर्जरी शिविर में 50 ऑपरेशन का लक्ष्य
पहले दिन 20 बच्चों का हो चुका है ऑपरेशन
बालाघाट
Published: March 11, 2022 09:09:24 pm
बालाघाट. कलेक्टर व अध्यक्ष जिला स्वास्थ समिति बालाघाट डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद भगत सिंह शासकीय जिला चिकित्सालय बालाघाट में तीन दिवसीय सर्जरी शिविर का आयोजन 10 मार्च से किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन 20 बच्चों के ऑपरेशन किए गए। 11 मार्च को दूसरे दिन 50 बच्चों के आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। यह सभी ऑपरेशन जिला चिकित्सालय बालाघाट के विशेषज्ञ एवं मेडिकल कॉलेज जबलपुर के विशेषज्ञों की टीम द्वारा किए जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि बच्चों के ऑपरेशन की टीम में डॉ. संजय धवडग़ांव सर्जन, डॉ. दिनेश मेश्राम निश्चितना विशेषज्ञ, डॉ. अभिषेक तिवारी पीडियाट्रिक सर्जन, डॉ राजेश मिश्रा निस्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. जीआर ब्रह्मे निश्चितना विशेषज्ञ, डॉ. शुभम लिल्हारे सहायक सर्जन, डॉ अश्विनी भौतेकर निश्चितना विशेषज्ञ, डॉ लोकेश वासनिक, डॉ. प्रदुमन काकोरिया, डॉ विजय कुमार, डॉ सुरेश पी, डॉ. शैलेंद्र नेमा की संयुक्त टीम द्वारा बच्चों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। पहले दिन 10 मार्च को 20 बच्चों के ऑपरेशन किए गए और समस्त बच्चे स्वस्थ होकर दूसरे दिन डिस्चार्ज कर दिए गए। सिविल सर्जन डॉ. संजय धवडग़ांव द्वारा बताया गया है कि पहले दिन 20 ऑपरेशन कर दिए गए हैं और आज 11 मार्च को दूसरे दिन हम 50 से 60 ऑपरेशन करेंगे और तीसरे दिन भी हम 50 से 60 बच्चों का ऑपरेशन करेंगे। इस प्रकार तीन दिनों में लगभग 125 से 150 के आसपास ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा है। हमारी पूरी जिला चिकित्सालय बालाघाट और मेडिकल कॉलेज जबलपुर की टीम इस कार्य में लगी हुई है। कोशिश की जा रही है समस्त बच्चों का ऑपरेशन यहीं पर हो जाए और जो छोटे बच्चे हैं उनको जांच करने के उपरांत जबलपुर भेजकर सर्जरी करायी जाएगी।

हार्निया सर्जरी शिविर में 50 ऑपरेशन का लक्ष्य
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
