scriptकिशोरियों को सिखा रहे आत्मरक्षा के गुर | Teaching young girls to protect themselves | Patrika News

किशोरियों को सिखा रहे आत्मरक्षा के गुर

locationबालाघाटPublished: May 16, 2018 12:04:57 pm

Submitted by:

mukesh yadav

1 मई से 60 बालक-बालिकाओं एवं युवतियों को कराते प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जा रहा है।

karate
बालाघाट. खेल और युवा कल्याण विभाग जिला खेल प्रशिक्षण केन्द्र मुलना स्टेडियम कराते हॉल में विगत 1 मई से 60 बालक-बालिकाओं एवं युवतियों को कराते प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जा रहा है। यहां जिला खेल अधिकारी अरविन्द सिंग राणा के मार्ग दर्शन में कराते खेल प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णन एवं महिला प्रशिक्षिका रमिता धामड़ेे द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिविर में 5 से 19 वर्ष के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के खिलाडिय़ों एवं कालेज की युवतियां, महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरुक करने एवं शारीरिक व मानसिक फिटनेश, रोड फाईट के प्रति युवतियों के पास उपलब्ध वस्तुओं को हथियार के रूप में किस प्रकार उपयोग करें इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे विषम परिस्थियों में सुरक्षित स्वयं को निकाल सकें। प्रशिक्षण हेतू विभाग द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को शिविर हेतू खेल सामग्री के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सुबह 6 बजे एवं शाम 5 बजे से मुलना स्टेडियम कराते हॉल में दिया जा रहा है।
गर्मी में पंछिया के लिए बांधे जल पात्र
वारासिवनी. स्थानीय टिहली बाई उत्कृष्ट विद्यालय के ईको क्लब प्रभारी पंचम हनवत एवं प्रभारी प्राचार्य टीके गौतम के मार्ग दर्शन में हरीयाली अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें वृक्ष मित्र छात्र-छात्राओं की टोली के द्वारा अपने विद्यालय को ग्रीन विद्यालय एवम क्लीन विद्यालय बनाते हुए ग्रीष्म अवकाश में भी प्रति रविवार सुबह श्रम दान करते हुए वृक्षों की देखभाल की जाती है। साथ ही विद्यालय के करीबन 15 एकड़ परिसर की स्वच्छता को बनाए रखने की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है।
इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को प्रात: काल मे वृक्ष मित्र छात्र छात्राओं ने इको क्लब प्रभारी पंचम हनवत के मार्ग दर्शन में एवं मुख्य अतिथि गण क्रमश: वाईकर पारधी, संस्कार भारती, प्रणय श्रीवास्तव, छाया चित्रकार की प्रमुख उपस्तिथि में पंछियों के लिए वृक्षों की डालियों पर जल पात्र की व्यवस्था की गई।
वृक्ष मित्र शिवानी आचरे, सानिया कुरैशी, यशस्वी तिवारी, सलोनी, प्रिया मंडाले, छात्र अमृत बिसेन, निमित पंचेश्वर, जय राहंगडाले, विजय बोपचे, शिवम राणा, अभय खोब्रागड़े, त्रिलोक बागड़े, शिवम आचरे, राम कोलते, शंकर देवारे, अभय नागेश्वर, शिवम राणा सहित अन्य वृक्ष मित्र छात्र छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो