scriptकिशोरी बालिकाओं ने शासकीय कार्यालय के काम को समझा | Teenager girls understand the work of the government office | Patrika News

किशोरी बालिकाओं ने शासकीय कार्यालय के काम को समझा

locationबालाघाटPublished: Dec 28, 2018 12:23:11 pm

Submitted by:

mukesh yadav

थाना, बैंक, डाकघर का किया भम्रण

bhraman

किशोरी बालिकाओं ने शासकीय कार्यालय के काम को समझा

कटंगी/तिरोड़ी। महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर किशोरी बालिकाओं को सार्वजनिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत विभिन्न शासकीय कार्यालयों का भ्रमण कर कार्यालयों में होने वाले कार्यों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र रानाड़े के मार्गदर्शन पर तिरोड़ी तहसील की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक के नेतृत्व में गुरूवार को किशोरी बालिकाओं ने थाना, बैंक एवं डाकघर जाकर कामकाज देखा एवं जानकारी हासिल की। इस दौरान तिरोड़ी थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे व अन्य पुलिस कर्मियों ने थाने में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताने के साथ एफआईआर दर्ज कैसे करवाना है। शिकायत कैसे करना है सहित अन्य जानकारियां विस्तारपूर्वक दी। इस दौरान किशोरी बालिकाओं ने पुलिस कर्मियों से अपनी जिज्ञासानुसार विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी किए। जिसका जवाब देकर पुलिसकर्मियों ने उनकी जिज्ञासा को शांत किया। वहीं सेन्ट्रल बैंक का भम्रण करते हुए किशोर बालिकाओं ने बैंक के काम को भी जाना। बैंक प्रबंधक ने बालिकाओं को खाता खोलने, बंद करने, पैसे जमा तथा निकासी एवं कर्ज शाखा के बारे में जानकारी दी। वहीं डाकघर में पहुंचकर बालिकाओं ने डाक, पार्सल एवं चिट्टियों को आवक-जावक के बारे में जानकारी एकत्रित की। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सुनिता घोड़ेश्वर, अफसाना खान, अनिला कुलदीप, द्रोपदी चौहान, संगीता नायक, साधन सारंगे, उमा टेम्भूर्ण, निर्मला वानखेड़े, आशा मसराम मौजूद रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो