scriptTen thieves arrested, one indigenous katta and 14 bikes seized | अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश ; दस चोर गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और 14 बाइक जब्त | Patrika News

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश ; दस चोर गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और 14 बाइक जब्त

locationबालाघाटPublished: Nov 20, 2022 09:55:56 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

तीन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
बैहर पुलिस ने की कार्रवाई

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश ; दस चोर गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और 14 बाइक जब्त
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश ; दस चोर गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और 14 बाइक जब्त
बालाघाट. बैहर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और 14 बाइक जब्त की है। गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह के दो सरगना, एक कबाड़ी और अन्य लोग शामिल है। बालाघाट पुलिस को एक सप्ताह के भीतर बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने में दूसरी बार सफलता मिली है।
एसपी समीर सौरभ ने स्थानीय कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में वाहन चोर गिरोह की पतासाजी के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। बैहर पुलिस ने 19 नवम्बर को बाबा चौक कम्पाउंडरटोला बैहर में दो आरोपी पार्थ ठाकुर और ओम यादव को देशी कट्टा व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों ही आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की। जिस पर उन्होंने अपने अन्य साथी गणेश उइके, विजेन्द्र मरकाम के साथ मिलकर मलाजखंड, बिरसा, बैहर, मंडला जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों, नैनपुर, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों से बाइक की चोरी करते थे। घटना के दौरान देशी कट्टा साथ में रखते थे। ताकि वारदात के दौरान कट्टा दिखाकर मौके से फरार हो सकें। आरोपियों ने बताया कि चोरी की बाइक को सस्ते दामों में ग्रामीणों और कबाडिय़ों को बेचते थे। जिनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से दस आरोपियों के पास से 14 बाइक जब्त की गई है। जब्त बाइक की कीमत 11 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। एसपी ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में पूर्व में बैहर थाना में चोरी के सात, बिरसा में 3, गढ़ी में 1, नैनपुर थाना में 1 अपराध दर्ज है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बैहर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बैहर थाना क्षेत्र के कम्पाउंडर टोला निवासी पार्थ उर्फ बिट्टू पिता दिलीप ठाकुर (23), ओम उर्फ छोटू पिता राजकुमार यादव (19), केवलारी आमगांव निवासी मंगन उर्फ मोधा पिता सुद्दू मसराम (30), बारा पत्थर बैहर निवासी वरुण पिता कोमल सोनवाने (19),आबकारीटोला बैहर निवासी देवेन्द्र पिता धनीराम नंदा (28), वार्ड क्रमांक 13 गांधी चौक बैहर निवासी प्रदीप पिता लक्ष्मण भाटिया (54), डाबरी चौकी क्षेत्र के ग्राम पित्तकोना निवासी गणेश उर्फ गोपाल पिता मदन उइके (22), बिरसा क्षेत्र के ग्राम अजगरा निवासी विजेन्द्र उर्फ विज्जु पिता सुद्दू मसराम (27), देवरीमेटा निवासी चंद्रपाल उर्फ भोलाराम पिता स्व. पीतम बिसेन (36) और डाबरी के ग्राम पित्तकोना निवासी संतोष कुमार पिता भोलाराम उर्फ बिट्टू (23) को गिरफ्तार किया है।
तीन आरोपियों पर पहले से ही दर्ज है अपराध
एसपी ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों का पूर्व से ही आपराधिक रिकार्ड है। जिसमें कबाड़ी प्रदीप भाटिया के खिलाफ बैहर थाना में अलग-अलग वर्षों में 8 अपराध दर्ज है। वहीं गिरोह के मुख्य सरगना पार्थ उर्फ बिट्टू ठाकुर के खिलाफ बैहर थाना में आबकारी एक्ट और संतोष राउत के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.