scriptमॉ से बिछडक़र सूखे कुएं में गिरा भालू का बच्चा | The baby bear fell into the dry well after being separated from the mo | Patrika News

मॉ से बिछडक़र सूखे कुएं में गिरा भालू का बच्चा

locationबालाघाटPublished: Jun 24, 2022 09:01:01 pm

Submitted by:

mukesh yadav

तीन घंटे का रेस्क्यू आपरेशन कर बचाई गई जानसुरक्षित जंगल में मॉ के पास छोड़ा गयावन परिक्षेत्र लामता सामान्य का मामला

मॉ से बिछडक़र सूखे कुएं में गिरा भालू का बच्चा

मॉ से बिछडक़र सूखे कुएं में गिरा भालू का बच्चा

तीन घंटे का रेस्क्यू आपरेशन कर बचाई गई जान
सुरक्षित जंगल में मॉ के पास छोड़ा गया
वन परिक्षेत्र लामता सामान्य का मामला
बालाघाट/चरेगांव. वन परीक्षेत्र लामता के शेरवी गांव से एक वन्य प्राणी को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है। इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी भालू का बच्चा अपनी मां के साथ विचरण करते हुए राजस्व क्षेत्र ग्राम शेरवी के खेत के एक सूखे कुएं में फिसल कर गिर गया था। सूचना सरपंच ग्राम पंचायत शेरवी द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौका स्थल पर पहुंचे। घटना क्षेत्र को सील किया गया। रेस्क्यू कर 3 घंटे की मशक्कत के बाद वन्य प्राणी भालू के बच्चे को सूखे कुएं से सकुशल निकालने गया। इसके बाद भालू के बच्चे को उसकी मां के पास छोड़ दिया गया।
इस कार्य में मुख्य वन संरक्षक एनके सनोडिया के निर्देशन में डीएफओ उत्तर सामान्य अभिनव पल्लव, एसडीओ प्रशांत साकरें, लोकेश निरापुरे के मार्गदर्शन में वन परीक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता सा. सौरभ शरणागत, राजेश पांडे, मनीष सिंहा, रूपसिंह परते, एनके बंसल, वनरक्षक गजेंद्र बिसेन, कंचन खंडागले, देवांशु यादव, कमल किशोर पांडे, दिलीप बांधते का सहयोग रहा।

इस कार्य में मुख्य वन संरक्षक एनके सनोडिया के निर्देशन में डीएफओ उत्तर सामान्य अभिनव पल्लव, एसडीओ प्रशांत साकरें, लोकेश निरापुरे के मार्गदर्शन में वन परीक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता सा. सौरभ शरणागत, राजेश पांडे, मनीष सिंहा, रूपसिंह परते, एनके बंसल, वनरक्षक गजेंद्र बिसेन, कंचन खंडागले, देवांशु यादव, कमल किशोर पांडे, दिलीप बांधते का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो