scriptजय हनुमान के जयघोष से गुंजयमान हुआ शहर | The city resonant with the hail of Jai Hanuman | Patrika News

जय हनुमान के जयघोष से गुंजयमान हुआ शहर

locationबालाघाटPublished: Apr 19, 2019 09:22:46 pm

Submitted by:

mukesh yadav

धूमधाम व भक्तिभाव के साथ मनाया गया पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव चल समारोह रहा मुख्य आकर्षण का केन्द्र, चढ़ाया चोला

hanuman jayanti

जय हनुमान के जयघोष से गुंजयमान हुआ शहर

बालाघाट. नगर सहित जिलेभर में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ भक्तिपूर्ण माहौल में मनाई गई। सुबह से हनुमान मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भीड़ रही। यहां प्रात: काल से ही धार्मिक अनुष्ठान व चालिसा जाम आदि संपन्न कराए गए। हनुमान जयंती को लेकर नगर के प्रमुख मंदिर हनुमान चौक स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर, काली पुतली चौक स्थित मंदिर, बूढ़ी स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य प्रमुख हनुमान मंदिरों में वृहद स्तर पर हवन पूजन, संगीतमय जाप, भंडारा आदि कार्यक्रम संपन्नन कराए गए।
तीसरे वर्ष निकली शोभायात्रा
हनुमान जयंती के अवसर पर नगर में इस वर्ष भी दशहरा के चल समारोह की तर्ज पर मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर से रामभक्त हनुमान की भव्य शोभायात्रा शाम को निकाली गई। शोभायात्रा में हनुमान का पाठ कर रहे साधक सन्नी आहूजा द्वारा सूरत से लाया गया अष्टधातु से निर्मित मुकुट सिर पर धारण कर पूरे नगर का भ्रमण किया गया। शोभायात्रा बैंड की मधुर धुनों के साथ जय वीर महावीर, जय-जय श्रीराम के जयघोष के साथ मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के कालीपुतली चौक, मेनरोड गुजरी बाजार होते हुए सुभाष चौक, हनुमान चौक, गोंदिया रोड श्रीराम मंदिर से होते हुए अम्बेडकर चौक से हनुमान मंदिर, कालीपुतली चौक से वापस त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंची। यहां अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए।
झाकियां रही आर्कषण का केन्द्र
वीर हनुमान की शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा झांकियां निकाली गई थी। जो आर्कषण का केन्द्र रही। इसमें राम दरबार की झांकी, साईं बाबा, शिव भोले सहित अन्य झांकियां रही। इस दौरान नगर के प्रमुख चौराहों पर स्वागत वंदन व आतिशबाजी भी की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो