वन ग्राम बोदालझोला पहुंचे कलेक्टर, लगाई चौपाल
ग्रामीणों ने चौपाल में बताई समस्याएं, निराकरण का दिया आश्वासन
बालाघाट
Published: March 11, 2022 09:11:01 pm
बालाघाट. कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा 11 मार्च को किरनापुर तहसील के दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्र में स्थित वनग्राम बोदलझोला पहुंचे। उन्होंने ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों से राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
चौपाल में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उन्हें पूर्व में वन भूमि का पट्टा मिला हुआ है। गांव के कुछ परिवार अन्य स्थानों पर जाकर बस गए हैं। बोदालझोला के 21 परिवार भी वहां से विस्थापित होकर अन्य स्थान पर बसना चाहते है। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने ग्रामीणों को बताया कि उनकी इस समस्या पर जिला प्रशासन तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। बोदालझोला के 21 परिवारों को सीतापार में बसाने के वहां पर उपलब्ध चरनोई व बड़े झाड़ के जंगल का मद परिवर्तन करने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बोदलझोला व बक्कर के स्कूलों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में पाया गया कि बोदलझोला के स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ है। वहां पदस्थ महिला शिक्षक 11 मार्च को अवकाश पर थी, जबकि पुरूष शिक्षक शाला में उपस्थित थे। स्कूल में 10 से 11 बच्चे भी उपस्थित मिले। स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी वहां पहुंची थी। इस दौरान किरनापुर एसडीएम निकिता सिंह मंडलोई, तहसीलदार शोभना ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वन ग्राम बोदालझोला जंगलों के बीच बसा हुआ है। यहां पर अनेक समस्याएं है। पूर्व में ग्रामीणों द्वारा समस्याओं का समाधान किए जाने के लिए प्रशासन से गुहार भी लगाई थी। लेकिन आज तक समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है। जिसके कारण समस्या जस के तस बनी हुई है।

वन ग्राम बोदालझोला पहुंचे कलेक्टर, लगाई चौपाल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
