scriptकटंगी-वारासिवनी मार्ग की हालत और भी बदहाल- | The condition of Katangi-Varasivani road is worse | Patrika News

कटंगी-वारासिवनी मार्ग की हालत और भी बदहाल-

locationबालाघाटPublished: Aug 17, 2019 06:49:11 pm

Submitted by:

mukesh yadav

नेता लूट रहे वाहवाही, मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति

jarjar

कटंगी-वारासिवनी मार्ग की हालत और भी बदहाल-

कटंगी। कटंगी से वारासिवनी 30 किमी. का मुख्य सड़क मार्ग अब पूरी तरह से बहदाल हो चुका है। जिस पर बारिश के बाद चलना और भी कठिन तथा मुश्किल हो गया है। भले ही क्षेत्रीय विधायक टामलाल सहारे से लेकर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल और सांसद ढालसिंह बिसेन इस मार्ग की मरम्मत के लिए 90 लाख रुपए की राशि स्वीकृत होने का दावा करते हुए जनता से वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। मगर, बता दें कि मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमपीआरडीसी) के पोर्टल पर इस सड़क की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृति के लिए किसी तरह के कोई आदेश नहीं है और ना ही सड़क निर्माण के लिए नई निविदा आमंत्रित की गई है। हालाकिं गत दिनों एमपीआरडीसी ने इस सड़क के गढ्डों में गिट्टी डाली है। जिसे विभागीय भाषा में मरम्मत कहां जाता है लेकिन जनता इसे महज खानापूर्ति ही कह रही है। मगर, मरम्मत के नाम पर गढ्डों में जो बारिक गिट्टी डाली गई थी। वह बारिश के बाद पानी में बह गई है। वहीं मोटी और नुकीली गिट्टियां सड़क हादसों का कारण बन रही है।
ज्ञात हो कि कटंगी-वारासिवनी सड़क मार्ग पर करीब डेढ़ साल से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। इस सड़क निर्माण का ठेका जिस एजेंसी को दिया गया था वह समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर पाई थी और इसके बाद बीच में ही काम छोड़कर रफु-चक्कर हो गई। इसके बाद से काम बंद पड़ा है। विभागीय अधिकारियों की माने तो ठेकेदार न्यायालय की शरण में चले गए था। इस कारण पुन: आमंत्रित नहीं की जा सकी थी, लेकिन अब शीघ्र ही निविदा आमंत्रित की जाएगी। बहरहाल, निविदा कब आमंत्रित की जाएगी, इस बारे में अधिकारी भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। लेकिन सड़क की दुर्दशा से जनता हलाकान और परेशान है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो