https://fb.watch/cXzn8BjDIX/ गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में वन प्राणी अपनी प्यास बुझाने जंगल से रहवासी क्षेत्रों की तरफ गमन करते हैं। जो झुंड में निकल कर किसी भी समय सडक़ पार करते हैं। ताजा मामला खनिज नगरी उकवा के समीप ग्राम समनापुर के पास हुआ। यहां उकवा निवासी राजेश रागड़े व गुड्डी महाराज अपने निजी कार्य से बैहर की तरफ जा रहे थे। उकवा से 2 किमी दूर समनापुर के पास उन्हें हिरणों का झुंड सडक़ पार करते दिखाई दिया। वो रास्ते में मोबाइल निकाल उसका उसका वीडियों बना रहे थे। उतने में कुछ ही सेकंड में एक दो पहिया वाहन चालक भी वहां से निकल रहा था। जिसके ऊपर से अचानक एक बड़े से हिरण ने छलांग लगा दी और वो बाइक सवार तुरंत ही सडक़ पर गिर गया। सूचना सर्वधर्म सेवा समिति उकवा के अध्यक्ष जेम्स बारीक को दी गई। सूचना पाकर बारीक तत्काल मदद के लिए पहुंचे।
जेम्स बारीक ने कहा कि वन प्राणी सडक़ पार करते दिखाई दें तो पहले उन्हें रास्ता प्रदान करें। वाहन चालक जोखिम ले कर जबरन सडक़ पार न करें। अन्यथा ऐसे दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ सकता है।
जेम्स बारीक ने कहा कि वन प्राणी सडक़ पार करते दिखाई दें तो पहले उन्हें रास्ता प्रदान करें। वाहन चालक जोखिम ले कर जबरन सडक़ पार न करें। अन्यथा ऐसे दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ सकता है।