scriptजिले की स्मार्ट क्लास अब ऑनलाइन उपलब्ध | The district's smart class is now available online | Patrika News

जिले की स्मार्ट क्लास अब ऑनलाइन उपलब्ध

locationबालाघाटPublished: May 28, 2020 08:38:54 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

बैहर एसडीएम ने की पहल

जिले की स्मार्ट क्लास अब ऑनलाइन उपलब्ध

जिले की स्मार्ट क्लास अब ऑनलाइन उपलब्ध

बालाघाट. लॉकडाउन के दौरान छात्रों के अध्ययन को प्रभावी बनाने के लिए बैहर एसडीएम गुरू प्रसाद द्वारा नई पहल की गई है। जिसके तहत सोशल प्लेटफार्म यूट्यूब में बीओएल (बैहर ऑनलाइन लर्निंग) चैनल बनाकर सत्र 2019-20 में कलेक्टर दीपक आर्य, सीईओ जिपं रजनी सिंह के निर्देश में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरण्केण् लटारे के सहयोग से संचालित स्मार्ट क्लास को चैनल में अपलोड किया गया है। बैहर एसडीएम द्वारा कक्षा 10 वीं विषय गणित, कक्षा 12 वीं विषय गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान के विडियो को यूट्यूब चैनल में अपलोड किए है, जिसे दी गई लिंक के द्वारा देखा जा सकता है। कक्षा 12 वीं के छात्रों की आयोजित वार्षिक परीक्षा 9 जून से संचालित है, जिसमें यह विडियो छात्रों के लिए उपयोगी साबित होंगे। बीओएल बैहर ही नहीं बल्कि जिला, प्रदेश के छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस चैनल को क्रियान्वयन करने में एसडीएम गुरू प्रसाद के मार्गदर्शन में बीआरसी जनपद शिक्षा केन्द्र बिरसा हेमन्त राणा, मॉडल स्कुल बिरसा प्रभारी प्राचार्य सौरभ शर्मा, टेक्निकल सहयोग राजेन्द्र सहारे मॉडल स्कूल बिरसा और पीयुष येरपुड़े द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी बैहर ने सराहनीय कार्य किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो